बीना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (14 सितंबर) को मध्य प्रदेश के बीना में 50,700 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं के रिमोट का बटन दबाकर शिलान्यास किया। इस दौरान, प्रधानमंत्री मोदी ने सनातन धर्म विवाद को लेकर विपक्षी गठबंधन आईएनडीआईए पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन आईएनडीआईए सनातन धर्म को खंड-खंड करना चाहता है। पीएम मोदी ने भ्रष्ट्राचार पर लगाम लगाने और देश के विकास समेत भारत में सफल जी20 सम्मेलन का भी जिक्र किया।
जी20 के सफल आयोजन को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से पूछा कि इस पर उन्हें हुआ या नहीं और नारे भी लगवाए। उन्होंने लोगों से पूछा, 'जी20 की सफलता का श्रेय किसको जाता है? ये किसने कर दिखाया? ये मोदी ने नहीं ये आप सबने किया है। ये 140 करोड़ भारतवासियों की सफलता है। मेहमानों ने भी कहा कि ऐसा आयोजन पहले कहीं नहीं देखा।' प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'विकास के लिए भ्रष्टाचार पर लगाम लगाना जरूरी है। हमें गरीबों के सपनों को पूरा करना होगा। मध्य प्रदेश विकास की नई ऊंचाईयों पर पहुंचेगा।'
पीएम मोदी ने कहा, 'भ्रष्टाचार पर लगाम लगाना जरूरी है। हमने मध्य प्रदेश को भय से मुक्ति दिलाई है। सालों से मध्य प्रदेश पर राज्य करने वालों ने प्रदेश को कुछ नहीं दिया। आज लोग फैक्ट्री लगाना चाहते हैं। नया भारत तेजी से बदल रहा है। गांव-गांव के बच्चों की जुबान पर जी20 का जिक्र है।'
आईएनडीआईए को बताया घमंडिया गठबंधन
एक तरफ आज का भारत दुनिया को जोड़ने का सामर्थ्य दिखा रहा है। आज का भारत विश्व मित्र के रूप में सामने आ रहा है। वहीं, दूसरी तरफ कुछ ऐसे दल भी हैं, जो देश को समाज को विभाजित करने में जुटे हैं। आईएनडीआईए गठबंधन को कुछ लोग घमंडिया गठबंधन भी कहते हैं। इनका नेता तय नहीं है और नेतृत्व पर भी भ्रम है। पीएम मोदी ने विपक्षी गठबंधन की बैठकों को लेकर कहा कि मुंबई की मीटिंग में इसके नेताओं ने इसकी रणनीति बनाई कि घमंडिया गठबंधन कैसे काम करेगा, उसकी नीति और रणनीति बना दी है। उन्होंने अपना हिडन एजेंडा भी तय कर लिया है।
भारत की संस्कृति पर हमला करने का लगाया आरोप
पीएम नरेंद्र मोदी ने विपक्षी गठबंधन पर भारत की संस्कृति पर हमला करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इनकी नीति है भारतीयों की आस्था पर हमला करो। ये घमंडिया गढबंधन की नीयत है कि भारत को जिन विचारों, संस्कारों, परंपराओं ने हजारों सालों से जोड़ा है, उसे तबाह कर दो। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'जिस सनातन से प्रेरित होकर देवी अहिल्या बाई होलकर ने देश के कोने कोने में सामाजिक कार्य किए, नारी उत्थान के कार्य किए, ये घमंडिया गठबंधन उस सनातन को, संस्कारों को समाप्त करने का संकल्प लेकर आए हैं। ये सनातन की ताकत थी कि झांसी की रानी अंग्रेजों को यह कहकर ललकार पाई कि मैं अपनी झांसी नहीं दूंगी।'
पेट्रोकेमिकल प्रोजेक्ट से युवाओं को होगा फायदार: पीएम मोदी
पेट्रोकेमिकल्स कॉम्प्लेक्स प्रोजेक्ट की सौगात देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इस योजना से युवाओं को फायदा होगा। भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) की अत्याधुनिक बीना रिफाइनरी को लगभग 49,000 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जाएगा और इसमें करीब 1,200 केटीपीए (किलो-टन प्रति वर्ष) एथिलीन और प्रोपलीन का उत्पादन होगा, जो कपड़ा, पैकेजिंग और फार्मा जैसे विभिन्न क्षेत्र में महत्वपूर्ण घटक हैं।
मध्य प्रदेश के बाद प्रधानमंत्री मोदी चुनावी राज्य छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करेंगे और कांग्रेस शासित राज्य के अपने दौरे में रेल क्षेत्र की करीब 6,350 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को भी राज्य के लोगों को समर्पित करेंगे। मोदी केंद्र की स्वास्थ्य सेवा पहल के तहत छत्तीसगढ़ के नौ जिलों में बनाए जाने वाले 50 बिस्तरों वाले हर 'क्रिटिकल केयर ब्लॉक' की आधारशिला भी रखेंगे।