ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

पुणे: महाराष्ट्र भाजपा के मुखिया चंद्रशेखर बावनकुले ने शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले के लोकसभा क्षेत्र बारामती का दौरा किया है। उसके बाद से ही इस पर राजनीति तेज हो गई है और इसे शरद पवार फैमिली को घेरने की भाजपा की कोशिशों के तौर पर देखा जा रहा है। पहले ही भाजपा ने जिन 16 सीटों की फोकस बढ़ाने के लिए लिस्ट तैयार की है, उसमें बारामती को शामिल किया था। ऐसे में अब बावनकुले के दौरे ने सियासी पारा और चढ़ा दिया है। वहीं एनसीपी भी हमलावर हो गई है और अजीत पवार ने तंज कसते हुए कहा है कि कभी कौवे के श्राप से गाय नहीं मरती।

मीडिया से बात करते हुए शुक्रवार को अजीत पवार ने कहा, 'क्या आप एक मराठी कहावत जानते हैं, कौवे के अभिशाप से कभी गाय नहीं मरती।' उन्होंने कहा कि यह सच है कि भाजपा के नए अध्यक्ष बारामती आते हैं तो काफी चर्चा होती है। इसकी वजह यह है कि वे यहां आए तो उसकी खबर बनी। कहीं और गए होते तो ऐसा नहीं होता। अजीत पवार ने कहा कि नए अध्यक्ष को शायद कुछ नया चाहिए। इसलिए वह बारामती आकर चर्चा पाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन उन्हें कुछ अलग करना चाहिए।

मुंबई: 1993 के मुंबई बम धमाके के दोषी और फांसी के फंदे पर लटकाए गए याकूब मेमन की कब्र पर विवाद शुरू हो गया है। महाराष्ट्र बीजेपी के नेता राम कदम ने दो फोटो जारी किया है और देशद्रोही की कब्र को मजार के रूप में स्थापित किए जाने का आरोप लगाया है। बीजेपी नेता ने इसके लिए पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उनकी सरकार को आरोपी ठहराया है।

याकूब मेमन को साल 2015 में नागपुर सेंट्रल जेल में फांसी की सजा दी गई थी लेकिन उसके शव को मुंबई के मरीन लाइंस में बड़ी कब्रिस्तान में दफनाया गया था। बीजेपी नेता के आरोपों पर कब्रिस्तान के चेयरमैन शोएब खतीब ने मीडिया को बताया कि वहां कोई मजार नहीं बनाया गया है बल्कि वहां मिट्टी गिर रही थी, इसलिए पक्का घेरा बनाया गया है।

उन्होंने कहा कि वहां मेमन परिवार की कई कब्रें हैं, सिर्फ याकूब मेमन की कब्र वहां नहीं है। शोएब ने माना की गुसुल के लिए वहां लाइट लगाई गई थी लेकिन अब जब विवाद हुआ है तो निकाल दी गई है। उन्होंने ये भी साफ किया कि याकूब मेमन देशद्रोही था और उससे कोई सहानुभूति नहीं है।

अमरावती: अमरावती की सांसद नवनीत राणा ने बुधवार को पुलिस थाने में जाकर जमकर हंगामा किया। नवनीत राणा का आरोप है कि लव जिहाद के एक मामले में एक युवती गायब है और जब उस संबंध में उन्होंने पुलिस थाने में फोन किया, तो पुलिस ने उनका ही फोन रिकॉर्ड कर लिया। इस बीच लव जिहाद मामले में पुलिस ने युवती को सतारा रेलवे स्टेशन से खोज निकाला है। पुलिस ने उसके कथित प्रेमी और आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की और फिर उसके जरिए युवती को खोज निकाला है।

थाने में सांसद नवनीत राणा और पुलिस के आला अधिकारियों के बीच साथ जमकर नोकझोंक दिखाई दी। दरअसल, लड़की भगाने वाले वाले लड़के को पुलिस पूछताछ के लिये हिरासत में लेने के बाद भी लड़की का पिछले 24 घंटे में पता नहीं चल पाया है। पुलिस उसे ढूंढ़ नहीं पाई है। इसको लेकर लड़की के परिवार वाले सांसद नवनीत राना के पास गए थे। जब परिजनों की शिकायत पर सांसद नवनीत राणा ने थानेदार को फोन किया और थानेदार को आरोपी से कड़ाई से पूछताछ करने को कहा तो उसी समय सांसद को शक हुआ कि थानेदार उनका फोन रिकॉर्ड कर रहा है।

मुंबई: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के मुंबई दौरे के दौरान सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है. खुद को आंध्र प्रदेश के सांसद का पीए बताकर एक शख्स घंटों घूमता रहा.यह शख्स गृह मंत्रालय का पट्टा (आईडी कार्ड वाला) पहनकर घूम रहा था। यही नहीं यही शख्स महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के घर के बाहर भी ब्लेजर पहनकर घूमता दिखा। जब इस व्यक्ति पर शक हुआ तो मंत्रालय के एक अधिकारी ने मुंबई पुलिस को जानकारी दी। मुंबई पुलिस ने पूछताछ के बाद इस शख्स को गिरफ़्तार कर लिया है। आरोपी का नाम हेमंत पवार है और वह धुले का रहने वाला है। आरोपी पवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 5 दिनों की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है।

बता दें कि मुंबई यातायात पुलिस ने बुधवार को उन आरोपों को खारिज किया कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के काफिले के गुजरने के दौरान एक एंबुलेंस को रोका गया था। पुलिस ने कहा कि एंबुलेंस में कोई आपात स्थिति वाला रोगी नहीं था और तकनीकी खराबी के कारण उसका सायरन बजता रहा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख