ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं

मुंबईः शिवसेना ( यूबीटी) ने शुक्रवार को 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों के बीच एकता की वकालत करते हुए कहा कि अगर इन राजनीतिक दलों के सभी प्रमुख नेता अपने अहंकार को दूर रखें और अगले प्रधानमंत्री बनने के इच्छुक नहीं होने के अपने मौजूदा रुख पर टिके रहें तो बीजेपी को हराया जा सकता है।

शिवसेना यूबीटी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की प्रशंसा करते हुए कहा कि लोग उनके धैर्य को पसंद करने लगे हैं। संपादकीय में कहा गया कि हर किसी को इस भ्रम से बाहर निकलना चाहिए कि राहुल गांधी नरेंद्र मोदी की बराबरी नहीं कर सकते, जबकि पीएम मोदी अब खुद मानते हैं कि गांधी परिवार उनके लिए चुनौती पेश कर सकता है।

पार्टी के मुखपत्र सामना के संपादकीय में शिवसेना यूबीटी ने कर्नाटक में बीजेपी की हार को 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए अपशकुन करार दिया। इसके अलावा शिवसेना ने भविष्यवाणी की कि आगामी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों में बीजेपी की हार होगी और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस दोबारा सत्ता में आएगी। जबकि राजस्थान विधानसभा चुनाव में अशोक गहलोत बीजेपी के लिए मुश्किलें खड़ी करेंगे।

मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने 1 जून (गुरुवार) को मुंबई में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की। बता दें कि पवार सीएम शिंदे के आधिकारिक आवास 'वर्षा बंगले' में उनसे मिलने पहुंचे। महाराष्ट्र में सत्ता हस्तांतरण के बाद दोनों नेताओं के बीच यह पहली बैठक है।

पवार ने ट्वीट कर मुलाकात का मकसद किया साफ

सीएम शिंदे और शरद पवार की यह बैठक लगभग आधे घंटे तक चली। सीएम शिंदे से मुलाकात के बाद एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से एक ट्वीट किया। इस ट्वीट में उन्होंने इस मुलाकात का मकसद साफ किया। शरद पवार ने बताया कि मराठा मंदिर के अमृत महोत्सव की वर्षगांठ के मौके पर 24 जून को एक समारोह आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के लिए सीएम शिंदे को आमंत्रित करते लिए वे उनके आवास पर पहुंचे थे।

मुंबई: महाराष्ट्र में राजनीति फिर गरमा रही है। उद्धव गुट (यूबीटी) ने मंगलवार को दावा किया है कि एकनाथ शिंदे गुट के 22 विधायक और 9 सांसद बहुत जल्द ही उनका साथ छोड़ सकते हैं। उद्धव गुट का कहना है कि इन विधायकों और सांसदों के साथ एकनाथ शिंदे गुट में रहते हुए भेदभाव हो रहा है।

उद्धव गुट के मुखपत्र 'सामना' के संपादकीय में कहा गया है कि शिंदे समूह से संबंधित सांसदों और विधायकों को भाजपा के सहयोग में 'मुर्गियां' करार दिया और ये भी नहीं बताया गया है कि इनको कब ठिकाने लगा दिया जाएगा। संपादकीय में इसका भी उल्लेख किया गया है कि किस तरह से 2019 में, शिवसेना ने उसी 'सौतेले व्यवहार' के लिए भाजपा से अपना नाता तोड़ लिया था।

इस संपादकीय में आगे कहा गया है कि अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि शिंदे गुट के 22 विधायकों और 9 सांसदों के साथ बीजेपी सौतेला व्यवहार कर रही है। इस वजह से ही ये लोग वहां रहते हुए घुटन महसूस कर रहे हैं। ऐसे में उस गुट को छोड़ने का मन बना चुके हैं।

मुंबईः केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने चीन को लेकर भारत सरकार की नीतियों की आलोचना करने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर नया हमला बोला और कहा कि राहुल गांधी को अपनी टिप्पणी पर शर्म आनी चाहिए। निर्मला सीतारमण सोमवार को मुंबई में पत्रकारों से बातचीत कर रही थीं।

वित्तमंत्री ने कहाए "उन्हें (राहुल गांधी को) चीन के मुद्दे पर भारत सरकार पर कटाक्ष करते हुए शर्म आनी चाहिए... उन्हें चीनी राजदूत जानकारी देते हैं, लेकिन वह उन बातों को नहीं सुनते, जो इस मुद्दे पर हमारे विदेशमंत्री एस जयशंकर कहते हैं।"

निर्मला सीतारमण का बयान विदेशमंत्री एस. जयशंकर की उस प्रतिक्रिया के कुछ हफ्ते बाद आया है, जिसमें विदेशमंत्री ने डोकलाम संकट के दौरान भारत में चीनी राजदूत के साथ राहुल गांधी की मुलाकात का ज़िक्र किया था। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने यह कहते हुए भारत सरकार पर हमला किया था कि चीन की सलामी स्लाइसिंग रणनीति से भारत ने नया इलाका खो दिया। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने चीन से ताल्लुकात को भारत सरकार द्वारा संभाले जाने के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख