ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने 1 जून (गुरुवार) को मुंबई में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की। बता दें कि पवार सीएम शिंदे के आधिकारिक आवास 'वर्षा बंगले' में उनसे मिलने पहुंचे। महाराष्ट्र में सत्ता हस्तांतरण के बाद दोनों नेताओं के बीच यह पहली बैठक है।

पवार ने ट्वीट कर मुलाकात का मकसद किया साफ

सीएम शिंदे और शरद पवार की यह बैठक लगभग आधे घंटे तक चली। सीएम शिंदे से मुलाकात के बाद एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से एक ट्वीट किया। इस ट्वीट में उन्होंने इस मुलाकात का मकसद साफ किया। शरद पवार ने बताया कि मराठा मंदिर के अमृत महोत्सव की वर्षगांठ के मौके पर 24 जून को एक समारोह आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के लिए सीएम शिंदे को आमंत्रित करते लिए वे उनके आवास पर पहुंचे थे।

राजनितिक गलियारों में चर्चाए गर्म

इस बैठक से राजनितिक गलियारों में शोर मच गया है। बता दें कि इससे पहले अप्रैल में, महाराष्ट्र के विपक्ष के नेता और राकांपा के राज्य प्रमुख अजीत पवार ने राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उनके डिप्टी देवेंद्र फडणवीस से सह्याद्री गेस्ट हाउस में मुलाकात की थी।

पवार ने बताया किन मुद्दों पर हुई बातचीत

एनसीपी अध्यक्ष ने बताया कि आधे घंटे चली इस बैठक में उन्होंने महाराष्ट्र में मराठी फिल्म, नाट्य एवं कला के क्षेत्र में कलावंत, कारागिर की समस्याओं को जानने तथा फिल्म, नाटक, लोककला, वाहिन्य एवं मनोरंजन के अन्य माध्यमों से संबंधित संघों को आमंत्रित करने के संबंध में मुख्यमंत्री से चर्चा की।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख