ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

नई दिल्‍ली: महाराष्ट्र विधानसभा में स्पीकर की ओर से विधायकों की अयोग्यता के मामले में एनसीपी एमएलए जयंत पाटिल ने भी सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की है। अर्जी में कहा गया है कि दो महीने से ज्यादा हो गए हैं, लेकिन अब तक स्पीकर ने संबंधित विधायकों को नोटिस देकर पूछताछ के लिए तलब भी नहीं किया है। अयोग्यता की अर्जी दो जुलाई को दी गई, जबकि रिमाइंडर और रिप्रेजेंटेशन पांच सितंबर और सात सितंबर को दिया गया था।

जयंत पाटिल ने याचिका में कहा है कि उन्होंने स्पीकर से व्यक्तिगत तौर पर मुलाकात कर इस मामले पर शीघ्र निर्णय करने का आग्रह किया था। उम्मीद है कि सोमवार को सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर सुनवाई कर सकता है।

पाटिल ने अपनी याचिका में चुनाव आयोग में चल रहे मामले का भी जिक्र किया है। उन्होंने कहा है कि बागी विधायकों ने आयोग में अर्जी लगाई है, जिस पर नोटिस जारी हुआ है।

नई दिल्ली: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) पर दावे को लेकर शरद पवार और अजित पवार गुट अपना-अपना पक्ष रखने शुक्रवार (6 अक्टूबर) को चुनाव आयोग पहुंचे। शरद पवार के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने इलेक्शन कमीशन में सुनवाई के बाद अजित पवार गुट को लेकर दावा किया कि वे झूठ बोल रहे हैं। इस दौरान उनके साथ एनसीपी चीफ शरद पवार भी मौजूद रहे।

सिंघवी ने अजित पवार गुट पर गलत और फर्जी दस्तावेज देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ''अगर कोई गलत दस्तावेज देता है तो उसको माना नहीं जा सकता। ऐसे भी लोगों का दस्तावेज दिया गया जिनकी मौत हो चुकी है। लोगों ने मना भी कर दिया कि उन्होंने साइन नहीं किए हैं। एक पार्टी को गलत कागज के जरिए तोड़ने की कोशिश की गई।'' शरद पवार के साथ आयोग में जितेंद्र आव्हाड और वंदना चव्हाण पहुंचे थे तो वहीं अजित पवार का पक्ष रखने उनके वकील आए थे।

सिंघवी ने कहा कि चुनाव आयोग में सुनवाई दो घंटे चली। पहले पार्ट की सुनवाई एक घंटे चली। हमने कहा कि यह निर्धारित करने के लिए बाध्य हैं कि कोई विवाद है या नहीं।

मुंबई: महाराष्ट्र के गोरेगांव में एक सोसाइटी की इमारत में शुक्रवार तड़के भीषण आग लग गई। इस हादसे में कम से कम छह लोगों की मौत की खबर है, वहीं 51 लोग घायल हैं। इनमें से पांच लोगों की हालत नाजुक है। घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बीएमसी के एक अधिकारी ने कहा कि आग जय भवानी भवन में तड़के तीन बजे लगी। सात मंजिला यह इमारत गोरेगांव पश्चिम के आजाद नगर इलाके में स्थित है।

ताजा जानकारी के मुताबिक, इस आग में 46 लोग लोग बुरी तरह घायल हुए, जिनमें सात की जान चली गई। वहीं 39 लोगों का कूप और एचबीटी अस्पताल में इलाज जारी है। नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि दो बच्चों और दो महिलाओं सहित छह लोगों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों का दोनों अस्पतालों में उपचार किया जा रहा है।

बताया गया है कि दमकल विभाग को आग पर काबू पाने में करीब चार घंटे लगे। आग बुझाने के अभियान में दमकल की आठ गाड़ियों और अन्य साजो सामान का इस्तेमाल किया गया।

नई दिल्ली: ‘असली’ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) पर फैसला करने को लेकर चुनाव आयोग (ईसी) की सुनवाई होने वाली है। इसके पहले शरद पवार की अगुवाई वाले धड़े ने गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में शक्ति प्रदर्शन किया। पवार ने चुनाव चिह्न ‘घड़ी’ की परवाह किए बिना अपनी पार्टी की जीत का भरोसा जताया।

शरद पवार (82) ने एनसीपी की विस्तारित कार्यसमिति की बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें उनके नेतृत्व पर विश्वास व्यक्त किया गया और ‘कुछ उन निर्वाचित प्रतिनिधियों की हरकतों की कड़ी निंदा की गई जो पार्टी से अलग हो गए।’ यह बैठक ऐसे समय हुई है, जब एक दिन बाद चुनाव आयोग पार्टी के नाम और निशान पर शरद पवार और उनके भतीजे अजित पवार के प्रतिद्वंद्वी धड़ों के दावों पर सुनवाई करने वाला है। आज की बैठक में पारित किए गए प्रस्ताव में कहा गया है, ‘‘पूरी पार्टी फिर से शरद पवार के नेतृत्व में अटूट विश्वास जाहिर करती है और उनके मार्गदर्शन में देश में भावी चुनावों की तैयारी कर रही है।’’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख