ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

ठाणे: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद दिया और कहा कि इससे उन्होंने करोड़ों भारतीयों के सपनों को पूरा किया है। वह अयोध्या के लिए 300 श्रद्धालुओं की पदयात्रा से संबंधित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। श्रद्धालुओं का यह जत्था पैदल ही अयोध्या की यात्रा करेगा और 47 दिन के बाद वहां पहुंचेगा।

"करोड़ों भारतीयों का सपना पूरा किया": शिंदे

शिंदे ने कहा, 'मैं राम मंदिर के निर्माण के साथ करोड़ों लोगों के सपनों को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभारी हूं। यह उनकी 'श्रद्धा, अस्मिता और भक्ति' के लिए फलदायक होगा।'

यह उल्लेख करते हुए कि शिवसेना के संस्थापक दिवंगत बाल ठाकरे भी अयोध्या में भव्य मंदिर का निर्माण चाहते थे, मुख्यमंत्री ने कहा कि पवित्र शहर पूरी तरह से बदल गया है और दुनिया का एक महत्वपूर्ण तीर्थस्थल बन गया है।

मुंबई: प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ ने शनिवार को नागरिकों से दूसरों की बात सुनने का धैर्य रखने का आग्रह करते हुए कहा कि 'जो हम सुनना चाहते हैं वहीं सुनने की आदत' को विराम देना हमें अपने आसपास की दुनिया के बारे में नई समझ विकसित करने का अवसर प्रदान करता है। प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) चंद्रचूड़ पुणे में सिम्बायोसिस इंटरनेशनल (डीम्ड) विश्वविद्यालय के 20वें दीक्षांत समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘दूसरों को सुनने की शक्ति जीवन के हर क्षेत्र में आवश्यक है। दूसरों को वह स्थान प्रदान करना अत्यधिक सुखद होता है. हमारे समाज के साथ समस्या यह है कि हम दूसरों की बात नहीं सुन रहे हैं... हम केवल अपनी ही सुन रहे हैं।''

सीजेआई ने कहा कि सुनने का धैर्य होने से व्यक्ति यह स्वीकार करता है कि उसके पास सभी सही उत्तर नहीं हो सकते, लेकिन वह उन्हें तलाशने और खोजने के लिए तैयार है। उन्होंने यह भी कहा कि 'जो हम सुनना चाहते हैं वहीं सुनने की आदत' को विराम देना हमे अपने आसपास की दुनिया के बारे में नई समझ विकसित करने का अवसर प्रदान करता है।

मुंबई: महाराष्ट्र में नया बखेड़ा खड़ा हो गया है। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत से बाहर आए महाराष्ट्र सरकार में मंत्री रहे नवाब मलिक डिप्टी सीएम अजित पवार गुट के साथ नजर आए। इसको लेकर बीजेपी नेता और राज्य के दूसरे उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अजित पवार को पत्र लिखा है। इस पत्र को उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया और कहा कि नवाब मलिक को गठबंधन में शामिल मत कीजिए।

अजित पवार के खेमे में आए मलिक, फडणवीस ने किया एतराज

नवाब मलिक महाराष्ट्र विधानसभा के शीतकालीन सत्र में गुरुवार (7 दिसंबर) को शामिल हुए। इस दौरान वो सदन में मौजूद आखिरी टेबल पर अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के विधायकों के साथ बैठ गए। इसको लेकर उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने सदन में आपत्ति जताई और फडणवीस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वो गिरगिट की तरह रंग बदल रहे हैं। शिवसेना (यूबीटी) की नेता सुषमा अंधारे ने कहा, ''वह (देवेंद्र फडणवीस) गिरगिट को भी शर्मसार कर सकते हैं, क्योंकि उन्होंने मलिक पर अपना रुख बदल लिया है।''

मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार ने पार्टी नेता अजित पवार के आरोपों पर आज जवाब देते हुए कहा कि मैंने कभी अजित पवार और उनके विधायकों को सत्ता में शामिल होने के बाद मिलने नहीं बुलाया था। मेरे इस्तीफ़ा देने के बाद मैंने किसी को आंदोलन करने को नहीं कहा। बीजेपी के साथ जाने की हमारी कभी भूमिका नहीं थी। अजित पवार के बयान में कोई तथ्य नहीं है। दरअसल अजित पवार ने शुक्रवार को कहा था कि ‘‘जितेंद्र आव्हाड और आनंद परांजपे (राकांपा नेताओं) को (शरद पवार द्वारा) बुलाया गया और उनका (शरद का) इस्तीफा वापस लेने की मांग करते हुए प्रदर्शन आयोजित करने को कहा गया था।

अजित पवार ने शरद पवार पर आरोप लगाते हुए कहा था, ‘‘परांजपे बाद में मेरे पास आए और मैंने उनसे पूछा कि आप यह नौटंकी क्यों कर रहे हैं। मेरा यह विचार था कि इसकी जरूरत नहीं थी। मैंने उनका (शरद पवार का) इस्तीफा नहीं मांगा था।''

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख