ताज़ा खबरें
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

मुंबई: अपनी सहयोगी पार्टी भाजपा को 'काम में जीरो पर चुनावों में हीरो' करार देते हुए शिवसेना ने कहा है कि महाराष्ट्र में हाल के निकाय चुनावों में अपनी हार के लिए वह 'त्रुटिपूर्ण ईवीएम' को जिम्मेदार नहीं ठहराएगी। अपने मुखपत्र 'सामना' में लिखे गए एक संपादकीय में शिवसेना ने कहा, 'एक वक्त ऐसा था जब कांग्रेस हर चुनाव जीता करती थी। वे काम में जीरो थे, लेकिन चुनावों में हीरो थे. आज भाजपा का हाल भी ऐसा ही है।' बीते 19 अप्रैल को राज्य के जिन तीन नगर निकायों के लिए चुनाव हुए उनमें से भाजपा ने शुक्रवार को लातूर और चंद्रपुर नगर निगमों में जीत दर्ज की। परभनी नगर निगम में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी। शिवसेना के पास लातूर के निवर्तमान सदन में छह सीटें थीं, लेकिन इस बार वह यहाँ खाता भी नहीं खोल सकी। बहरहाल, पार्टी ने कहा कि हार के बाद भी वह ईवीएम की खराबी को जिम्मेदार नहीं ठहराएगी। शिवसेना ने कहा, 'इस बार शिवसेना अपना खाता भी नहीं खोल पाई। भाजपा की बड़ी जीत के लिए हम खराब ईवीएम को जिम्मेदार नहीं ठहराएंगे, बल्कि एक शोध किया जाना चाहिए कि आखिर लोग क्यों भाजपा की तरफ आकर्षित हो रहे हैं।

मुंबई: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मांग की है कि वीर सावरकर को भारत रत्न दिया जाए। एक कार्यक्रम के दौरान उद्धव ने कहा कि 'सावरकर जी को भारत रत्न मिले, इसके लिए पूरी शिवसेना उनके साथ है।' उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोगों को भी साथ लेंगे। उन्होंने कहा कि सावरकर के लिए भारत रत्न में हम सब साथ हैं और महाराष्ट्र में विपक्ष के कुछ नेता भी सावरकर के लिए सर्वोच्च सम्मान चाहते हैं। अब हमें इसे सच बनाने के लिए काम करना है। इतना ही नहीं उद्धव ने मांग की है कि कालापानी की सजा के दौरान सावरकर को अंडमान निकोबार स्थित सेलुलर जेल की जिस कोठरी में रखा गया था, उसकी एक प्रतिकृति मुंबई में बनाई जाए। उद्धव ने कहा कि युवाओं और नागरिकों को स्वतंत्रता संग्राम में सावरकर के योगदान की जानकारी दी जानी चाहिए।

नई दिल्ली: एयर इंडिया कर्मचारी से विवाद को लेकर सुर्खियों में आए शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ की बुधवार रात महाराष्ट्र के लातूर में एटीएम के काम नहीं करने को लेकर पुलिसकर्मियों के साथ कथित तौर पर तीखी बहस हुई। गायकवाड़, उनके समर्थकों और पुलिसकर्मियों के बीच की कथित कहासुनी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। वीडियो में दिख रहा है कि गायकवाड़ की एक पुलिस अधिकारी के साथ कहासुनी हो रही है। यह घटना उस वक्त की है जब एटीएम के काम नहीं करने को लेकर लोग प्रदर्शन कर रहे थे। गायकवाड़ ने कहा, एटीएम में पिछले 15 दिनों से पैसे नहीं है। हमें क्या करना चाहिए? गौरतलब है कि पिछले महीने गायकवाड़ पर विमान में एयर इंडिया के कर्मचारी से बदसलूकी का आरोप लगा था, जिस पर एयर इंडिया ने उन पर पाबंदी लगा थी।

मुंबई: कर्नाटक के बेलगाम जिले से ताल्लुक रखने वाले आठ कॉलेज छात्र आज महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले में वायरी तट के पास समुद्र में डूब गए। पुलिस ने बताया कि ये छात्र बेलगाम स्थित मराठा इंजीनियरिंग कॉलेज के 60 छात्रों के समूह का हिस्सा थे जो पिकनिक मनाने आए थे। तीन छात्रों को बचा लिया गया और वे चिकित्सा निगरानी में हैं। हादसे का शिकार हुए छात्र बेलगाम के प्राइवेट कॉलेज से यहां पर पिकनिक मनाने आए थे। शनिवार को निजी बस से पहुंचे सभी छात्र वायरी बीच पर घूमने पहुंच गए, स्थानीय लोगों ने बताया कि बीच पर पहुंचने पर सभी स्टूडेंट्स ने चेतावनी को अनदेखा करते हुए समंदर में चले गए। वहां तेज लहरें स्टूडेंट्स को बहा ले गईं। घटना के बाद जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर स्थित वायरी बीच पर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी पहुंचे। अपने साथियों को डूबता देख समुद्र के किनारे खड़े बाकी छात्रों ने मदद के लिए चिल्लाना शुरू किया तब स्थानीय मछुआरों ने अपनी जान जोखिम में डाल कर तीन को बचाया, जिसमें दो छात्र और एक प्रोफेसर हैं। ग्यारह छात्रों को स्थानीय मछुआरों ने समुद्र से निकला। 8 के शव पोस्टमार्टम के लिए सिंधदुर्ग शहर के सरकारी अस्पताल में भेजा गया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख