मुंबई: शिवसेना प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा कि उनकी पार्टी सांसद रवींद्र गायकवाड़ के व्यवहार का समर्थन नहीं करती लेकिन पार्टी नेता जहां जरूरत होगी अपने हाथ उठाएंगे। राउत ने कहा, किसी पर हमला करना शिवसेना की कभी संस्कृति नहीं हो सकती लेकिन हम निश्चित तौर पर जहां जरूरी होगा अपने हाथ उठाएंगे। एयर इंडिया समेत 6 एयरलाइन्स के बैन के बाद शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ को ट्रेन से मुंबई लौटना पड़ा। शुक्रवार को वह दिल्ली से ट्रेन में सवार हुए। दूसरी ओर दिल्ली पुलिस के स्पोक्सपर्सन, दीपेंद्र पाठक ने बताया कि एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में एयरलाइन्स के स्टाफर की शिकायत पर सांसद के खिलाफ आईपीसी 308 और 355 के तहत एफआईआर दर्ज की गई। इसे आगे की जांच के लिए क्राइम ब्रांच को सौंपा है। गायकवाड़ द्वारा गुरुवार को एयर इंडिया के एक कर्मचारी को चप्पल से मारने के बारे में पार्टी के रूख को लेकर हुए राउत ने कहा, शिवसेना रवींद्र गायकवाड़ के व्यवहार का कभी समर्थन नहीं करती। लेकिन यह पता लगाने के लिए जांच होनी चाहिए कि हमारे सांसद को इस तरह से व्यवहार करने के लिए क्यों बाध्य होना पड़ा। यह केवल एक सांसद की बात नहीं है बल्कि एयर इंडिया की खराब सेवा के चलते हजारों यात्रियों को कई तरह की समस्या का सामना करना पड़ता है।
घरेलू एयरलाइन कंपनियों द्वारा शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ के अपने विमानों में सफर करने पर रोक लगाने के बीच सरकार ने कहा कि ऐसा कोई कानून नहीं है जिसके तहत ऐसी रोक लगायी जा सके। कानून राज्य मंत्री पीपी चौधरी ने एक निजी टेलीविजन चैनल से कहा कि यदि कोई व्यक्ति अपराध करता है तो उसे सजा दी जा सकती है लेकिन उसे विमान में सफर करने से नहीं रोका जा सकता। एयर इंडिया के कर्मचारी को चप्पल से पीटने और फिर इसकी खुद ही शेखी बघारने वाले शिवसेना सांसद रविंद्र गायकवाड़ अब विमान यात्रा नहीं कर पाएंगे। फेडरेशन ऑफ इंडियन एयरलाइंस (FIA) ने गायकवाड़ के विमान यात्रा करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। FIA में जेट एयरवेज, इंडीगो, स्पाइसजेट और गोएयर विमान कंपनियां सदस्य हैं। वहीं दूसरी तरह सांसद गायकवाड़ ने चेतावनी देते हुए कहा कि शाम को फिर उसी विमान से वापस जाऊंगा, कोई उन्हें रोक कर तो दिखाए। वहीं एयर इंडिया ने उनका रिटर्न टिकट भी रद्द कर दिया है।