मुंबई: महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना के बीच गठबंधन फाइनल हो चुका है। शुक्रवार को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि दोनों दलों के बीच सीटों के बंटवारे का एलान अगले एक या दो दिन में हो जाएगा। साथ ही उन्होंने दोनों पार्टियों के बीच मतभेद की बात को सिरे से खारिज कर दिया है और इसे निराधार बताया है।
बंटवारे में सीटों की संख्या को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि चुनाव में 135-135 सीटों के बंटवारे का फार्मूला मीडिया ने दिया है। उन्होंने कहा कि हमने भाजपा का 5 सालों तक साथ दिया है और लोकसभा चुनाव की तरह आगे भी विधानसभा चुनाव में दोनों दलों का साथ रहेगा। बता दें कि इस घोषणा से पहले ठाकरे ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर चुनाव की रणनीति पर चर्चा की।
शिवसेना प्रमुख ने कहा कि सीएम देवेंद्र फडनवीस ही पार्टी के प्रत्याशियों की सूची तैयार करेंगे।