ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

मुंबई: मुंबई एयरपोर्ट से पर करीबन 10 किलो से ज्यादा का सोना पकड़ा गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, मुंबई कस्टम जोन ने 4 दिनों में 6.30 करोड़ रुपये की कीमत का सोना पकड़ा है। कस्टम के अधिकारियों ने 5 लोगों को भी गिरफ्तार किया है। एयरपोर्ट कमिश्नरेट के मुंबई कस्टम जोन-III ने बताया कि 11-14 अप्रैल, 2024 के दौरान, 10.02 किलोग्राम से अधिक सोना जब्त किया है, जिसकी कीमत 6.03 करोड़ रुपये आंकी गई है।

4 दिन में 12 मामले सामने आए

मुंबई कस्टम से मिली जानकारी के मुताबिक, 11-14 अप्रैल के बीच 12 मामले सामने आए हैं, जिसमें सोना विभिन्न तरीकों से छिपाया गया था जैसे मोम में सोने की धूल, कच्चे आभूषण और सोने की छड़ें, पैक्स के शरीर के अंदर और सामान में एक सरल तरीके से छिपाया गया था। वहीं, मामले में  5 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। पहले मामले में नैरोबी से मुंबई की यात्रा कर रहे तीन विदेशी नागरिकों को रोका गया और उन्हें हैंड बैग के अंदर छिपाकर 5733 ग्राम वजन की 24 कैरेट गोल्ड की पिघली हुई सोने की ईंटे (44) ले जाते हुए पाया गया।

पुणे: महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव में महायुति के खराब प्रदर्शन के बाद से लगातार इस मुद्दे पर सियासी बहस जारी है। नतीजों के बाद आरएसएस के मुखपत्र में बीजेपी की सियासत को लेकर सवाल उठाए गए। एनसीपी को साथ लेने से बीजेपी की ब्रांड वैल्यू कम होने के आरएसएस के बयान पर अब महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि लोकतंत्र में सभी को टिप्पणी करने का अधिकार है।

पुणे में पार्टी की बैठक के बाद एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने आरएसएस की आलोचना पर प्रतिक्रिया दी है। अजित पवार ने कहा, ''मैं इस बारे में कुछ नहीं कहना चाहता हूं। चुनाव के बाद कई राजनीतिक दलों के लोग अपनी राय पेश कर रहे हैं।''

अजित पवार ने आगे कहा, ''चुनाव में जो कुछ हुआ, उस पर वे अपनी स्थिति स्पष्ट करें। लोकतंत्र में हर किसी को अपनी राय व्यक्त करने का अधिकार है। मैं उनकी आलोचना नहीं करना चाहता। मैं विकास पर ध्यान केंद्रित करूंगा। मैंने इस बात पर फोकस किया है कि हमारे जिले और राज्य की मदद कैसे की जाएगी, कितने महत्वपूर्ण काम किए जाएंगे।''

मुंबई: उत्तर-पश्चिम मुंबई की सीट से सिर्फ 48 मतों से जीत दर्ज करने वाले शिवसेना (शिंदे) के उम्मीदवार रवींद्र वायकर की जीत पर उनके प्रतिद्वंद्वियों द्वारा सवाल उठाए जा रहे हैं। उनके प्रतिद्वंद्वी मतगणना केंद्र पर लगे 77 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की मांग कर रहे हैं। ये फुटेज न मिले तो वे अदालत का दरवाजा खटखटाने की तैयारी भी कर रहे हैं।

रवींद्र वायकर की 48 मतों से जीत देश में सबसे कम मतों के अंतर से हुई जीत है। चुनाव में उनके प्रमुख प्रतिद्वंद्वी शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार अमोल कीर्तिकर का कहना है कि 19वें चक्र की मतगणना तक तो हर चक्र के मत वहां लगी स्क्रीन पर दिखाए जा रहे थे। लेकिन, उसके बाद ये प्रक्रिया बंद हो गई और 26वें चक्र के बाद सीधे वायकर को विजयी घोषित कर दिया गया।

मतगणना के दिन ही की थी शिकायत: कीर्तिकर

कीर्तिकर का कहना है कि इसकी शिकायत उन्होंने मतगणना के दिन ही की थी। यदि उसी समय मतों की पुनर्गणना की मांग मान ली जाती तो आज यह मुद्दा न उठता।

पुणे: शरद पवार ने बुधवार (12 जून) को पुणे में किसानों से बातचीत की। उन्होंने महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पांच से छह महीने में वो इस सरकार को बदल देंगे। शरद पवार ने किसानों के मुद्दे पर कहा कि अगर सरकार हमारी नहीं सुनेगी तो हम लोगों को सड़कों पर उतरना होगा। कई मुद्दे हैं जिनका समाधान एक दिन में नहीं होगा।

इंद्रपुर में किसानों से उन्होंने कहा, "दूध की कीमतों को लेकर मौजूदा सरकार के सामने हमें अपनी बातों को रखना होगा। हमें कुछ अनुदान मिलना चाहिए। कुछ दिन पहले मेरी सिंचाई विभाग से बात हुई थी। लेकिन मैं जानता हूं कि चीजें तुरंत नहीं होने वाली हैं। मुझे 5-6 महीने दीजिए, मुझे ये सरकार बदलनी है।"

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, इंद्रपुर के किसानों से शरद पवार ने अपील की कि वो यहां के विधायक को बदल दें, तभी उनके मुद्दों का समाधान हो सकता है। शरद पवार ने किसानों से कहा, "मैंने देश के कृषि क्षेत्र के लिए दस सालों तक काम किया। इस दौरान कर्जमाफी की गई।"

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख