ताज़ा खबरें

नई दिल्ली: टीआरपी घोटाला मामले में मुंबई पुलिस की ओर से जारी समन आदेश के खिलाफ रिपब्लिक टीवी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करने से इनकार कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने रिपब्लिक मीडिया ग्रुप से टीआरपी घोटाला मामले में जारी समन के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट के पास जाने को कहा है। गौरतलब है कि टेलीविजन रेटिंग पॉइंट्स (टीआरपी) हेरफेर रैकेट के सिलसिले में सम्मन जारी किए जाने के बाद रिपब्लिक टीवी ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। 

न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली तीन जजों की पीठ ने चैलन सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने से पहले चैनल को बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाने को कहा है। बता दें कि मुंबई पुलिस आयुक्त परमवीर सिंह ने दावा किया है कि रिपब्लिक टीवी सहित तीन चैनलों ने टीआरपी में हेरफेर किया है। पुलिस ने बताया कि इस रैकेट का खुलासा तब हुआ, जब टीआरपी मापने वाले संगठन बार्क ने हंसा रिसर्च ग्रुप प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई।

मुंबई: महाराष्ट्र की उद्धव सरकार ने अनलॉक-5 में बुधवार को बिगन अगेन (Begin Again) दिशानिर्देशों के तहत सावधानी के साथ मेट्रो रेल को 15 अक्टूबर (कल) से शुरू करने की अनुमति दे दी है। आपको बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना लॉकडाउन के दौरान बंद किए धार्मिक स्थलों को दोबारा खोलने की मांग को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है और अनलॉक-5 में उन्हें खोलने पर कोई फैसला नहीं लिया गया है। 

महाराष्ट्र सरकार के बिगन अगेन दिशानिर्देशों के तहत सरकारी और निजी पुस्तकालयों को खोलने की अनुमति भी दी जाएगी, साप्ताहिक बाज़ारों को चलाया जा सकता है और व्यापार प्रदर्शनियों को भी अनुमति दी गई है। वहीं राज्य सरकार के हाल के फैसले पर मंदिरों को खोलने को लेकर कोई आदेश नहीं दिया गया है। 

मुंबई: महाराष्ट्र में धार्मिक स्थलों को लेकर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी द्वारा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लिखे पत्र के बाद अब एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है। पवार ने राज्यपाल कोश्यारी के पत्र की भाषा पर सवाल उठाए हैं। पवार ने पीएम मोदी को लिखे पत्र में कहा है कि वे कोश्यारी द्वारा लिखे गए पत्र की असंयमित भाषा से स्तब्ध हैं।

पीएम मोदी को लिखे पत्र में शरद पवार ने कहा, ''मैं यहां बताना चाहता हूं कि माननीय राज्यपाल के किसी भी मुद्दे पर स्वतंत्र विचार हो सकते हैं। मैं मुख्यमंत्री को उनके (राज्यपाल) विचारों से अवगत कराने के लिए राज्यपाल की सराहना करता हूं। हालांकि, मैं राज्यपाल द्वारा जारी पत्र और पत्र में जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया गया है, उसे देखकर हैरान हूं।''

एनसीपी प्रमुख ने आगे लिखा, ''मुझे यकीन है कि आपने भी उस असंयमित भाषा पर ध्यान दिया होगा जिसका उपयोग किया गया है। हमारे संविधान की प्रस्तावना में 'सेक्युलर' शब्द को जोड़ा गया है जो सभी धर्मों को सम्मान दिखाता है। इस वजह से मुख्यमंत्री को अपने कार्यकाल में इसे बरकरार रखना होता है।"

मुंबई: महाराष्‍ट्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आज मंदिरों को फिर से खोले जाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इसी तरह के एक प्रदर्शन के दौरान भाजपा नेता प्रसाद लाड को मुम्‍बई में सुप्रसिद्ध सिद्धि विनायक मंदिर के बाहर विरोध प्रदर्शन के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस हिरासत में ले लिया गया। प्रदर्शनकारियों ने अवरोध और पुलिस की भारी मौजूदगी के बावजूद मंदिर में प्रवेश की कोशिश की।

भारतीय जनता पार्टी राज्‍य में सभी मंदिरों को श्रद्धालुओं के लिए फिर से खोले जाने की मांग को लेकर पूरे महाराष्‍ट्र में विरोध प्रदर्शन कर रही है। पार्टी का तर्क है कि अगर मानक संचालन प्रक्रिया के साथ होटल, रेस्‍त्रां और बार खोले जा सकते हैं, तो पूजास्‍थल क्‍यों नहीं खोले जा सकते।

इस बीच, महाराष्‍ट्र के राज्‍यपाल भगत सिंह कोश्‍यारी ने मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे को लिखे एक पत्र में कोविड संबंधी सभी सावधानियों के साथ पूजा स्‍थलों को फिर से खोले जाने का आग्रह किया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख