ताज़ा खबरें
संविधान की प्रस्तावना में भी संशोधन कर सकती है संसदः सुप्रीम कोर्ट
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा

मुंबई: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भाजपा के सबसे बड़ी पार्टी बनने पर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने स्वागत किया। लेकिन उन्होंने ईवीएम पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर भाजपा को हर चुनाव में जीत का इतना विश्वास है तो वह बैलेट पेपर से चुनाव कराए। बैलेट पेपर से चुनाव होने पर सबकुछ साफ हो जाएगा।

शिवसेना प्रमुख ने राहुल गांधी की तरीफ करते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में मेहनत तो बहुत की थी लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद उद्धव ठाकरे ने पार्टी मुख्यालय शिवसेना भवन में विधायक और पार्टी पदाधिकारियों के साथ मीटिंग की। बैठक में ईवीएम के मुद्दे पर चर्चा हुई और कहा कि भाजपा की लगातार जीत से शिवसेना परेशान नहीं है। लेकिन शिवसेना का कहना है कि ईवीएम में गड़बड़ी की जो बात की जा रही है, उसे देखते हुए भाजपा को बैलेट पेपर से चुनाव कराने चाहिए।

 

बैलेट पेपर से चुनाव कराने पर सब साफ हो जाएगा

उद्धव ने कहा अगर बैलेट पेपर से चुनाव होते हैं तो सबकुछ साफ हो जाएगा। भाजपा के यदि अपने आप पर इतना विश्वास है तो एक बार बैलेट पेपर से चुनाव कराए। देखते है इसका क्या असर होता है। इससे उन्हें भी यह कहना का मौका मिलेगा कि चुनाव प्रक्रिया में कुछ भी धांधली नहीं होती।

आपको बता दें कि उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना महाराष्ट्र में भाजपा के साथ सत्ता में है लेकिन पार्टी की तरफ से लगातार बीजेपी विरोधी बयान दिए जा रहे हैं। उद्धव ठाकरे ने यह भी कहा कि भाजपा चुनाव तो जीतती है लेकिन उपचुनाव हार जाती है। शिवसेना की तरफ से यह भी कहा गया कि भाजपा क्षेत्रीय पार्टियों को खत्म करना चाहती है। हम सत्ता में रहकर बीजेपी का विरोध कर रहे हैं। उद्धव ठाकरे ने कर्नाटक की जनता से कहा कि आपके अच्छे दिन आने वाले है, कितने आएंगे इसका कोई भरोसा नहीं है। दूसरी तरफ कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद राज ठाकरे ने एक लाइन में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा ईवीएम मशीन की जय हो।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख