ताज़ा खबरें
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

जयपुर: पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और वायनाड सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार को जयपुर में 'युवा आक्रोश रैली' को संबोधित किया। यहां के रामनिवास बाग में आयोजित रैली में राहुल ने आर्थिक संकट और बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा। रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो करोड़ नौकरियों का वादा किया था, लेकिन पिछले साल एक करोड़ युवाओं ने अपनी नौकरियों को खो दिया। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री जहां भी जाते हैं सीएए, एनआरसी की बात करते हैं लेकिन बेरोजगारी का सबसे बड़ा मुद्दा है, पर पीएम इस पर एक शब्द भी नहीं बोलते हैं।

राहुल गांधी ने युवाओं को देश की सबसे बड़ी पूंजी बताते हुए कहा कि 21वीं सदी का हिंदुस्तान अपनी इस पूंजी को बर्बाद कर रहा है क्योंकि युवा पीढ़ी इस देश के लिए जो कर सकती है वह उसे करने नहीं दिया जा रहा है। राहुल गांधी ने कहा, ‘देश के हालात इस देश का हर युवा जानता है और पहचानता है। हर देश के पास कोई न कोई पूंजी होती है हिंदुस्तान के पास उसकी सबसे बड़ी पूंजी उसके करोड़ों युवा हैं। हमारे पास दुनिया के सबसे अच्छे होशियार युवा हैं। पूरी दुनिया इस बात को मानती है कि हिंदुस्तान का युवा पूरी दुनिया को बदल सकता है।’

जयपुर: नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन जारी हैं। केरल और पंजाब सरकार सीएए के खिलाफ विधानसभा में प्रस्ताव पारित कर चुकी है। अब इस फेहरिस्त में एक और राज्य का नाम जुड़ गया है। राजस्थान सरकार ने भी संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ विधानसभा में प्रस्ताव पास कर दिया है। प्रस्ताव पारित किए जाने के दौरान भाजपा विधायकों ने विधानसभा में जमकर नारेबाजी की। सूबे के मुखिया अशोक गहलोत ने कहा कि उनकी सरकार केंद्र के इस कानून का पुरजोर विरोध करती है। इसी दिशा में विधानसभा में आज (शनिवार) राज्य सरकार ने इस कानून के खिलाफ प्रस्ताव रखा, जिसे पास कर दिया गया है।

बताते चलें कि केरल और पंजाब सरकार भी नागरिकता कानून के खिलाफ विधानसभा में प्रस्ताव पारित कर चुकी है। इतना ही नहीं, केरल सरकार इस कानून के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का भी रुख कर चुकी है। केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने राज्य सरकार द्वारा प्रस्ताव पास करने को असंवैधानिक बताया था।

जयपुर: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी टीना डाबी के नाम से बनाए गए फर्जी फेसबुक प्रोफाइल पर नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के संदर्भ में कथित नकारात्मक एवं विरोधाभासी टिप्पणी किए जाने की प्रदेश भाजपा ने शुक्रवार को निष्पक्ष जांच की मांग की है। भीलवाड़ा की उपखंड अधिकारी (एसडीएम) टीना डाबी के नाम पर बनाए गए फेसबुक प्रोफाइल पर पिछले माह यह टिप्पणी की गई थी। आईएएस अधिकारी टीना डाबी ने दावा किया कि उनके नाम से बनाया गया फेसबुक खाता फर्जी था और उन्होंने इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करा दी है।

भाजपा ने की जांच की मांग

भाजपा जिला अध्यक्ष लादू लाल तेली के नेतृत्व में भाजपा पदाधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल ने भीलवाड़ा के जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को गृहमंत्री अमित शाह के नाम एक ज्ञापन देकर मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की।

जयपुर: जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के बहाने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। मुख्यमंत्री गहलोत ने गुरुवार को कहा कि स्वतंत्र भारत में पहली बार देश में ऐसा माहौल बना है। लेखक, बुद्धिजीवी आएंगे और खुलकर बोलने के लिए एक मंच होगा। मुझे उम्मीद है कि इस फेस्टिवल के माध्यम से, सरकार में बैठे लोगों को पता चल जाएगा कि भारत क्या चाहता है।

गहलोत ने आगे कहा कि इस फेस्टिवल से शायद एक नई शुरुआत होगी, मुझे उम्मीद है कि दुनिया भर के लेखक और बुद्धिजीवी यहां आएंगे और देश की स्थिति पर चर्चा करेंगे। इससे एक संदेश मिलेगा जो देश के लिए फायदेमंद होगा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख