ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

जयपुर: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में तालाब में नहाने गए पांच बच्चों की डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मंगलवाड़ क्षेत्र में आठ बच्चे घर से तालाब में नहाने निकले थे। इस दौरान पांच बच्चे डूब गए। आनन-फानन गांव वाले बच्चों को पानी से निकालकर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एक साथ पांच शवों को देख पूरे इलाके में मातम पसर गया है।

जानकारी के मुताबिक, बरसात के बाद मंगलवाड़ क्षेत्र के आस-पास के तालाब लबालब हैं। रविवार सुबह करीब 11.30 बजे आठ बच्चे तालाब पर नहाने गए थे। मंगलवाड़ निवासी भावेश (10) पुत्र नारायण लाल मेघवाल, चंद्रशेखर (12) पुत्र ओम प्रकाश ढोली, सुमित (12) पुत्र भैरूलाल, प्रिंस (8) पुत्र विष्णु और इंदौरा निवासी हरीश (8) पुत्र सत्यनारायण सबसे पहले पानी में उतरे। इस दौरान करीश (11) पुत्र कैलाश बारेठ और आयुष (10) पुत्र भवानीशंकर बारेठ बाहर ही खड़े थे। कुछ देर बाद मंगलवाड़ निवासी सूरज (12) पुत्र राजेश ढोली भी तालाब में उतरने जा रहा था, लेकिन जब उसने देखा कि पहले से ही पानी में उतरे बच्चे अब तक बाहर नहीं आए हैं, तो उसे चिंता हुई और उसने बाहर ही रुकने का फैसला किया। यह बात उसने बाहर खड़े करीश और आयुष को बताई।

नागौर: राजस्थान के नागौर से एक बड़ी खबर आ रही है जहां भीषण सड़क दुर्घटना में 11 लोगों की मौत हो गई है और सात लोग घायल हैं।  बालाजी पुलिस स्टेशन के एसएचओ के अनुसार मंगलवार सुबह नागौर में एक तेज रफ्तार क्रूजर और ट्रक की जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई और सात अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को नोखा, बीकानेर के एक अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है।सभी मृतक मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के घटिया पुलिस स्टेशन के गांव सज्जन खेड़ा व दौलतपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। मरने वालों में आठ महिलाएं और तीन पुरुष हैं। 

12 सीटर क्रूजर में 18 लोग सवार थे
बताया जा रहा है कि 12 सीटर क्रूजर में 18 लोग सवार थे। ये सभी लोग रामदेवरा में दर्शन करने के बाद देशनोक करणी माता के दर्शन कर मध्यप्रदेश जा रहे थे। इस बीच नागौर से नोखा की तरफ जा रहे ट्रक ने टक्कर मार दी।हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर ही 8 लोगों की मौत हो गई। तीन लोगों ने अस्पताल जाते वक्त दम तोड़ दिया। कई लोगों के शव जीप में ही फंसे रहे।

जयपुर: राजस्थान के बाड़मेर जिले में भारतीय वायु सेना का एक लड़ाकू विमान बुधवार को हादसे का शिकार हो गया। जानकारी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त हुए मिग 21 बाइसन लड़ाकू विमान का पायलट सुरक्षित है। यह हादसा प्रशिक्षण उड़ान के दौरान हुआ। अब लड़ाकू विमान के हादसाग्रस्त होने से जुड़ी कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं।

इन तस्वीरों में विमान के मलबे को जलते हुए और धुआं उठते हुए देखा जा सकता है। एक तस्वीर में विमान का पायलट जमीन पर लेटा हुआ दिखाई दे रहा है। पायलट के ही पास कुछ लोग भी खड़े दिख रहे हैं। एक तस्वीर ऐसी भी है जिसमें जलते हुए विमान के पास दो झोपड़ीनुमा घर बने हुए दिख रहे हैं। फिलहाल हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

भारतीय वायु सेना ने इस संबंध में जानकारी दी है कि बुधवार शाम करीब साढ़े पांच बजे पश्चिमी सेक्टर में प्रशिक्षण के लिए उड़ान भरने वाले भारतीय वायुसेना के मिग-21 बाइसन विमान में टेक ऑफ के बाद तकनीकी खराबी आ गई थी। इसके बाद पायलट सुरक्षित बाहर निकल गया।

जयपुर: राजस्थान हाईकोर्ट ने अपने एक आदेश में अविवाहित पुरुष और शादीशुदा महिला के बीच लिव-इन रिलेशनशिप को अवैध बताया है। जस्टिस सतीश कुमार शर्मा ने अपने आदेश में पुलिस सुरक्षा के लिए याचिकाकर्ताओं के अनुरोध को भी खारिज कर दिया। यचिकाकर्ताओं ने कोर्ट में कहा कि उन्हें महिला के परिजनों से धमकी मिल रही है। महिला और पुरुष दोनों को जान का खतरा है। सुरक्षा की मांग को लेकर याचिका झुंझुनूं जिले के 27 वर्षीय एक अविवाहित पुरुष और 30 वर्षीय शादीशुदा महिला ने दायर की थी। सुनवाई के दौरान दोनों के वकील ने कोर्ट में कहा कि उनके मुवक्किल वयस्क हैं और सहमति से लिव-इन रिलेशनशिप में हैं। महिला विवाहित है, लेकिन पति की शारीरिक प्रताड़ना और क्रूरता के कारण वह अलग रहने को मजबूर है।

वहीं, महिला के पति के वकील ने सुनवाई के दौरान कोर्ट में कहा कि दोनों याचिकाकर्ताओं के बीच संबंध अवैध और कानून के खिलाफ है। इस कारण इन्हें सुरक्षा नहीं दी जानी चाहिए। बहस सुनने के बाद फैसले में जस्टिस शर्मा ने कहा कि दोनों पक्षों के दस्तावेजों की जांच करने से साफ पता चलता है कि महिला पहले से शादीशुदा है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख