ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

जयपुर: पाकिस्तानी गुप्तचर एजेंसी की महिला एजेंट के हनी ट्रैप में फंसकर भारतीय सेना के सामरिक महत्व के गोपनीय दस्तावेजों की फोटो पाकिस्तानी आका को भेजने के आरोप में गिरफ्तार रेलवे डाक सेवा के कर्मी भरत बावरी को शनिवार को दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

पुलिस महानिदेशक (खुफिया) उमेश मिश्रा ने बताया कि आरोपी भरत को शनिवार को मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया। अदालत ने मामले की गंभीरता और गहन जांच की आवश्यकता को देखते हुए आरोपी को 13 सितंबर तक पुलिस रिमांड में भेज दिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

रेलवे डाक सेवा के मल्टी टॉस्किंग स्टाफ (एमटीएस) भरत बावरी (27) को सैन्य खुफिया व राज्य आसूचना ने संयुक्त कार्रवाई व निगरानी के बाद शुक्रवार को गिरफ्तार किया था।

जयपुर: देर से ही सही लेकिन उदयपुर में पिछले 24 घंटों में तीन इंच से अधिक बारिश हुई। लगातार हुई बारिश से जहां आधा दर्जन से अधिक कच्चे मकानों के गिरने की सूचना है, वहीं आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला झुलस गई, जबकि पांच मवेशियों की मौत हो गई। कैचमेंट एरिया में अच्छी बारिश होने से उदयपुर की झीलों में पानी की आवक शुरू हो गई तथा पिछोला झील में गिरने वाली सीसारमा नदी दो फीट स्तर पर बह रही है।

पिछले 24 घंटे में तीन इंच से अधिक बारिश

उदयपुर में मानसून को लेकर लोगों की निराशा के बीच पिछले 24 घंटे में तीन इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई। शहरी और ग्रामीण इलाकों में हुई तेज बारिश के चलते झीलों में पानी आना शुरू हो गया है। समीपवर्ती टीडी बांध लबालब होने के साथ छलक उठा है। उदयसागर झील में दो फीट पानी आने से जलस्तर बढ़कर 17.4 फीट हो गया।

बाड़मेर: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और एयरचीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया को लेकर जा रहे इंडियन एयरफोर्स के एसी-130जे सुपर हरक्‍यूलिस ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट ने गुरुवार को राजस्‍थान के बाड़मेर के नेशनल हाईवे पर इमरजेंसी लैंडिेग की। यह लैंडिंग सशस्‍त्र बलों की रेडीनेस ड्रिल (तत्‍परता अभ्‍यास) का हिस्‍सा थी। सी-130जे सुपर हरक्‍युलिस की फील्‍ड लैंडिंग का उद्देश्‍य (इसके बाद जगुआर और सुखाई एसयू-30 एमकेI जैसे फाइटर प्‍लेंस की लैंडिंग और टेक ऑफ हुआ) बचाव या सैन्‍य ऑपरेशंस के दौरान देश के सशस्र बलों के लिए आपातकालीन हवाई पट्टियों के रूप में सड़क के बुनियादी ढांचे का की क्‍वालिटी (गुणवत्ता) का परीक्षा करना था।

गौरतलब है कि राजस्थान में बाड़मेर के पास एनएच-925ए पर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने भारतीय वायु सेना के लिए आपातकालीन लैंडिंग सुविधा को ध्यान में रखते हुए 3 किमी लंबी एनएच-925ए के सट्टा-गंधव स्ट्रेच पर हवाई पट्टी का निर्माण किया है।

जोधपुर: राजस्थान के जालौर जिले में एक पिता द्वारा अपनी नाबालिग बेटी से कथित तौर पर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। वहीं, पीड़िता के भाई ने घटना की जानकारी होने पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि पीड़िता ने कथित तौर पर पूरी घटना की जानकारी अपनी महिला रिश्तेदार को दी और इस बातचीत के ऑडियो क्लिप से भाई को घटना की जानकारी मिली। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने पीड़िता और महिला रिश्तेदार की करीब 32 मिनट की कथित बातचीत का ऑडियो क्लिप शनिवार को वायरल होने के बाद जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि उसी दिन पीड़िता के भाई ने जिले के संछोर इलाके स्थित नर्मदा नहर में छलांग लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस टीम जब घर पहुंची तब तक लड़की का पिता फरार हो चुका था और उसे पकड़ने की कोशिश की जा रही है। पुलिस के मुताबिक पीड़ित लड़की का बयान दर्ज कर लिया गया है। ऑडियो क्लिप में कथित तौर पर सुनाई दे रहा है कि लड़की अपनी महिला रिश्तेदार को बताती है कि पिता मोबाइल फोन खरीदने का बहाना कर उसे कार से ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख