जयपुर: कोविड-19 का कहर अभी खत्म नहीं हुआ है। पिछले कुछ दिनों में देश के अंदर कोरोना के केस में कुछ कमी जरुर आई है। जिसके बाद कुछ राज्यों की सरकारों ने अपने यहां लगाए गए प्रतिबंधों में थोड़ी छूट भी दी। लेकिन छूट मिलने के बाद कई राज्यों में लोगों की भारी भीड़ देखी गई और भीड़ के बीच कोरोना गाइडलाइंस के उल्लंघन की तस्वीरें भी नजर आई हैं। विशेषज्ञों ने आगाह किया है कि अगर भीड़ ने कोरोना नियमों को ऐसे ही नजरअंदाज किया तो कोरोना की तीसरी लहर जल्द ही आ सकती है। कोरोना के प्रकोप को देखते हुए राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने कुछ अहम फैसले लिये हैं। कोरोना संक्रमण के प्रभाव को देखते हुए राज्य में नई गाइडलाइंस जारी किये गये हैं।
नई गाइडलाइंस के मुताबिक अब राज्य में सभी धार्मिक कार्यकर्मों, कावड़ यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके अलावा धार्मिक स्थलों तथा सार्वजनिक जगहों पर प्रार्थना या पूजा-पाठ करने की भी इजाजत नहीं दी गई है। ईद-उल-जुहा के मौके पर भी लोग एकत्रित होकर इबादत नहीं कर पाएंगे। राज्य के गृह विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार कावड़ यात्रा समेत सभी धार्मिक यात्राओं, जुलूस एवं मेले में जाने की अनुमति नहीं होगी।
ईद- उल- जुहा पर एकत्रित होकर इबादत करने की अनुमति नहीं मिलेगी। गृह विभाग की गाइडलाइन के मुताबिक स्विमिंग पूल खोलने की अनुमति नहीं होगी। इसके अलावा सार्वजनिक उद्यान सुबह 5:00 से शाम 4:00 बजे तक खोलने की अनुमति होगी। जिन व्यक्तियों ने वैक्सीन की पहली डोज लगा ली है उन्हें शाम 4:00 बजे से शाम 8:00 बजे तक सार्वजनिक उद्यान में जाने की अनुमति होगी।