ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

जयपुर: राजस्थान के बाड़मेर जिले में भारतीय वायु सेना का एक लड़ाकू विमान बुधवार को हादसे का शिकार हो गया। जानकारी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त हुए मिग 21 बाइसन लड़ाकू विमान का पायलट सुरक्षित है। यह हादसा प्रशिक्षण उड़ान के दौरान हुआ। अब लड़ाकू विमान के हादसाग्रस्त होने से जुड़ी कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं।

इन तस्वीरों में विमान के मलबे को जलते हुए और धुआं उठते हुए देखा जा सकता है। एक तस्वीर में विमान का पायलट जमीन पर लेटा हुआ दिखाई दे रहा है। पायलट के ही पास कुछ लोग भी खड़े दिख रहे हैं। एक तस्वीर ऐसी भी है जिसमें जलते हुए विमान के पास दो झोपड़ीनुमा घर बने हुए दिख रहे हैं। फिलहाल हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

भारतीय वायु सेना ने इस संबंध में जानकारी दी है कि बुधवार शाम करीब साढ़े पांच बजे पश्चिमी सेक्टर में प्रशिक्षण के लिए उड़ान भरने वाले भारतीय वायुसेना के मिग-21 बाइसन विमान में टेक ऑफ के बाद तकनीकी खराबी आ गई थी। इसके बाद पायलट सुरक्षित बाहर निकल गया।

हादसे का कारण पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है।
 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख