जुलूक (सिक्किम): भारतीय वायु सेना ने एक हैरतअंगेज ऑपरेशन को अंजाम देते हुये सिक्किम में 12 हजार फीट की उंचाई पर वाहन दुर्घटना में घायल हुये 12 जवानों को सकुशल बचा लिया है। पूरा मामला, सिक्किम के जुलुक का है। जहां आज एक सड़क हादसा हुआ, जिसमें पैरामिलिट्री के जवान भी शामिल थे। यह हादसा 12,000 फीट की ऊंचाई पर हुआ, जिसके बाद भारतीय वायुसेना ने त्वरित रूप से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। इस ऑपरेशन के तहत 12 जख्मी जवानों को सुरक्षित निकाला गया।
वायुसेना ने चीता हेलिकॉप्टर से घायल जवानों को किया एअर लिफ्ट
पूर्वी एयर कमांड के चीता हेलिकॉप्टर और गंगटोक से एमआई-17 हेलिकॉप्टर्स रेस्क्यू में जुटे हुए थे। सभी जख्मी जवानों को बागडोगरा के पास स्थित बेंगडुबी के मिलिट्री अस्पताल में भर्ती कराया गया है, और उनकी स्थिति अब स्थिर है। इस घटना के बारे में अधिक जानकारी अभी प्राप्त नहीं हो पाई है, और हादसे की वजह भी स्पष्ट नहीं हो पाई है। हालांकि, सभी जख्मी जवानों की जान को अब कोई खतरा नहीं है।