ताज़ा खबरें
हिरासत में लिए गए प्रशांत किशोर: पीके की टीम बोली- जबरन उठाया
बांग्लादेश ने भारत में जजों का प्रस्तावित प्रशिक्षण कार्यक्रम किया निरस्त
प्रधानमंत्री ने भाषण में 29 मिनट दिल्लीवासियों को दी गालियां: केजरीवाल
आप-दा सरकार नहीं सहेंगे, बदल कर रहेंगे: दिल्ली रैली में पीएम मोदी
प्रियंका के बाद बिधूड़ी का आतिशी-संजय सिंह को लेकर विवादित बयान
सिडनी में भारत की शर्मनाक हार, ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से मारी बाजी
दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे की मार, ट्रेनें-उड़ानें बुरी तरह प्रभावित

चंडीगढ़: 'अग्निपथ' योजना को लेकर विरोध प्रदर्शन अब देश के कई राज्यों में फैल गया है। हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा है कि प्रदर्शन करना हर आदमी का अधिकार है, लेकिन इसकी आड़ में तोड़फोड़ और आगजनी करने वाले लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि हिंसा करने वाले लोग सेना में जाने वाले नहीं हो सकते।

अनिल विज ने कहा कि सेना में तो अनुशासित लोग ही जाते हैं। हमारे देश में कुछ शरारती तत्व हैं, जो हर समय मौके की तलाश में रहते हैं कि देश की शांति को किस तरह भंग किया जाए और इसे किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

गृह मंत्री ने कहा कि तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ पुलिस को पूरी हिदायत दी गई है। सभी की सूचियां बनाई जा रही हैं और जो भी तोड़फोड़ करेगा, उसको हम किसी भी हालत में बख्शेंगे नहीं। अनिल विज ने कहा कि धरना देना, जुलूस निकालना यह आपका अधिकार है, लेकिन तोड़फोड़ करना, मारपीट करना और आगजनी करने को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए अनिल विज ने कहा कि उनको तो सभी तरफ अंधेरा ही नजर आ रहा है, उनको चीजों के अच्छे पहलू नजर नहीं आते हैं। उन्होंने कहा कि जीएसटी को सारे देश ने सराहा है और हर साल इसकी रिकवरी बढ़ रही है। नोटबंदी को काले धन का कारोबार करने वालों को छोड़ बाकि सभी लोगों ने सराहा है।

विज ने कहा कि पांच राज्यों के चुनाव हुए तो कांग्रेस का पांचों राज्यों से सफाया हो गया और राहुल गांधी को यह समझ नहीं आता। उनको बेशक अच्छे पहलू नजर नहीं आते, लेकिन लोगों को यह नजर आता है। जनता समझ रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो नीतियां बना रहे हैं वो देश हित में है।

गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि कोरोना के मामलों पर हमने निगाह बनाई हुई है, अभी थोड़े केस बढ़े हैं, लेकिन फिर भी हरियाणा में कोरोना नियंत्रण में है। गौरतलब है कि दिल्ली सहित कुछ अन्य राज्यों में कोरोना के बीते दिनों में कुछ मामलों में इजाफा हुआ है।

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख