चंडीगढ़: सतलुज-यमुना लिंक (एसवाईएल) तथा दादूपुर नलवी नहर के जल्द निर्माण की मांग और पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के ‘हरियाणा बंद’ का शनिवार को मिलाजुला असर रहा। सिरसा,सोनीपत,पानीपत, रोहतक और कैथल जिलों में दुकानें बंद रही। पार्टी के स्थानीय नेताओं के नेतृत्व में इनेलो कार्यकर्ताओं ने जींद,अंबाला और झज्जर समेत राज्य के कुछ हिस्सों में दुकानदारों से बंद के समर्थन में अपनी दुकानों को बंद रखने के लिए कहा। किसी भी अप्रिय घटना को टालने के लिए पुलिस ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये थे।
इनेलो के वरिष्ठ नेता अभय सिंह चौटाला ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के इस्तीफे की मांग की। चौटाला ने यहां एक बयान में कहा कि भाजपा सरकार में बने रहने का नैतिक अधिकार खो चुकी है। उन्होंने कहा कि एसवाईएल और दादूपुर-नलवी नहर को पूरा कराने में विफल रहने, स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू करने में असफल रहने और पेट्रोल एवं डीजल की बढ़ती कीमतों को काबू करने में विफल रहने के खिलाफ बंद का आह्वान किया गया है।
उन्होंने दावा किया कि ‘हरियाणा बंद’ सफल रहा। हरियाणा में विपक्ष के नेता चौटाला ने कहा कि पार्टी नदी पानी के हरियाणा के हिस्से को सुरक्षित रखने के लिए अपने अगले कदम की घोषणा 25 सितम्बर को करेगी। इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि इनेलो घड़ियाली आँसू बहा रही है।