ताज़ा खबरें
महायुति में कैबिनेट विस्तार का मंथन, सीएम फडणवीस-शिंदे की हुई बैठक
पूर्व सीएम केजरीवाल इस बार भी नई दिल्ली से ही चुनाव मैदान में उतरेंगे
संविधान को बचाने के लिए एक फिर 'करो या मरो' की ज़रूरत: अखिलेश
एक ही व्यक्ति को आज देश के सारे संसाधन दिए जा रहे हैं: प्रियंका गांधी
राज्यसभा में हंगामा गतिरोध जारी, सदन की कार्यवाही सोमवार तक स्थगित

सोनीपत: सोनीपत के राई औद्योगिक क्षेत्र के पास लिवान रोड पर स्थित अंजनी गेस्ट हाउस में गुरुवार रात करीब एक बजे रेव पार्टी की सूचना पर सीएम फ्लाइंग स्क्वाड ने छापा मार दिया। स्थानीय पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पहुंची टीम को वहां जिले के बड़े निजी विश्वविद्यालयों के सात विदेशी सहित 124 छात्र-छात्राएं नशे में चूर मिले। पुलिस ने सभी को हिरासत में लेने के साथ ही वहां शराब व अन्य नशा परोस रहे दो लोगों को भी गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से शराब की बोतलें व नशे के इंजेक्शन व टेबलेट भी बरामद की हैं। हालांकि शुक्रवार सुबह पुलिस ने सभी छात्र-छात्राओंको उनके अभिभावकों के सामने चेतावनी देकर छोड़ दिया।

रोहतक सीएम फ्लाइंग दस्ते को गुरुवार रात सूचना मिली थी कि राई औद्योगिक क्षेत्र के पास स्थित अंजनी गेस्ट हाउस में रेव पार्टी चल रही है। सूचना पर सीएम फ्लाइंग दस्ते के साथ सोनीपत के एसडीएम प्रशांत पंवार, गोहाना के एएसपी नरेंद्र गिरवाणिया व स्थानीय पुलिस ने देर रात करीब एक बजे गेस्ट हाउस पर छापा मारा। छत पर महफिल सजी थी और यहां 124 छात्र-छात्राएं नशे की हालत में पार्टी कर रहे थे।

टीम ने मौके से 23 बीयर व शराब की बोतलें, नशे के 20 इंजेक्शन, नशे की 220 गोलियां बरामद कीं। मौके पर विद्यार्थियों को नशा परोस रहे राई निवासी यशपाल व कुंडली निवासी दिनेश को पुलिस ने तत्काल गिरफ्तार कर लिया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख