भिवानी: हरियाणा के भिवानी जिले के मिलकपुर गांव में सोमवार को दो बाइक सवार बदमाशों ने कोऑपरेटिव बैंक के मैनेजर और गार्ड को गोली मारकर 12 लाख रुपये लूट लिए। गोली लगने से मैनजर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गॉर्ड गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल गार्ड को हिसार के जिंदल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना पाकर एसपी गंगाराम, डीएसपी कुलदीप बेनीवाल मौके पर पहुंचे व मामले की जांच की। पुलिस फिलहाल बैंक और आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज को खंगाल रही है।
बस में कैश ला रहे थे मैनेजर और गार्ड
तोशाम के डीएसपी कुलदीप बेनीवाल ने बताया कि सोमवार को मिलकपुर गांव के कोऑपरेटिव बैंक मैनेजर रामफल बैंक गार्ड दयाल सिंह के साथ 12 लाख रुपये कैश लेकर भिवानी से बस में सवार होकर गांव पहुंचे। दोनों ही बस से उतरकर पैदल बैंक की तरफ चल दिए इसी दौरान बाइक पर सवार बदमाशों ने दोनों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी और रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए।
गोली लगने से मैनेजर रामफल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गार्ड दयाल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर हालत में गार्ड को हांसी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उसकी हालत को देखते हुए हिसार रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने इलाके की नाकाबंदी कर लुटेरों को तलाश शुरू कर दी।