ताज़ा खबरें
महायुति में कैबिनेट विस्तार का मंथन, सीएम फडणवीस-शिंदे की हुई बैठक
पूर्व सीएम केजरीवाल इस बार भी नई दिल्ली से ही चुनाव मैदान में उतरेंगे
संविधान को बचाने के लिए एक फिर 'करो या मरो' की ज़रूरत: अखिलेश
एक ही व्यक्ति को आज देश के सारे संसाधन दिए जा रहे हैं: प्रियंका गांधी
राज्यसभा में हंगामा गतिरोध जारी, सदन की कार्यवाही सोमवार तक स्थगित
सर्द हवाओं से कड़ाके की ठंड, शिमला-मसूरी से भी ज्यादा ठंडी है दिल्ली

गुरुग्राम: डीएलएफ फेज पांच में जयपुर से अपनी दोस्त से मिलने आई एक युवती के साथ दोस्त के पिता ने दुष्कर्म की कोशिश की और इस घटना की चर्चा बाहर करने पर जान से मारने की धमकी दी। युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक आरोपी शहर के डीएलएफ फेज पांच स्थित एक अपार्टमेंट में किराए का घर लेकर रहता है और यहीं पर खुद का कारोबार करता है। जबकि उसकी बेटी विदेश में कहीं पढ़ाई करती है। इन दिनों वह गुरुग्राम आई हुई है। इसकी जानकारी मिलने पर जयपुर निवासी उसकी दोस्त गुरुवार को उससे मिलने आई थी।

शुक्रवार की अल सुबह वह कमरे में बैठी और टहलने के लिए निकलने वाली थी। इसी दौरान आरोपी ने उसे बातचीत के लिए बाहर बुलाया और झटके से अपने कमरे में उसे खींच ले गया और उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की। लेकिन युवती ने उसका पुरजोर विरोध करते हुए खुद को बचा लिया। इसके बाद युवती ने मामले की जानकारी पुलिस को दी।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की, जिसमें आरोपी ने अपना अपराध कबूल कर लिया है। पुलिस कमीश्नर के के रॉव के अनुसार, पीड़िता के पुलिस में मामला दर्ज करने के तीन घंटे के अंदर ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही आरोपी ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है। इसके बाद आज आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

महिला थाना प्रभारी पूनम हुडा के मुताबिक पीड़िता ने शुक्रवार को अपनी मां के साथ थाने पहुंची और उन्हें शिकायत दी। उसकी शिकायत पर तत्काल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार की शाम को ही पीड़िता का मजिस्ट्रेट के समक्ष 164 का बयान करा दिया था। अब शनिवार को आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख