ताज़ा खबरें
पूर्व सीएम केजरीवाल इस बार भी नई दिल्ली से ही चुनाव मैदान में उतरेंगे
संविधान को बचाने के लिए एक फिर 'करो या मरो' की ज़रूरत: अखिलेश
एक ही व्यक्ति को आज देश के सारे संसाधन दिए जा रहे हैं: प्रियंका गांधी
राज्यसभा में हंगामा गतिरोध जारी, सदन की कार्यवाही सोमवार तक स्थगित
सर्द हवाओं से कड़ाके की ठंड, शिमला-मसूरी से भी ज्यादा ठंडी है दिल्ली

गुरुग्राम: पद्मावत का विरोध कर रही करणी सेना को एक और झटका लगा है। करणी सेना के महासचिव सूरजपाल अम्‍मू को गुरुग्राम से हिरासत में लिया गया है। सूरज पाल अम्‍मू लगातार विवादों में भी फंसे हुए थे। बता दें कि आज ही अम्‍मू के खिलाफ कोर्ट की अवमानना करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी डाली गई है। इसके साथ ही एक न्‍यूज चैनल की एंकर को आपत्तिजनक शब्‍द बोलने पर उनके खिलाफ केंद्रीय महिला आयोग में भी शिकायत दी गई है।

सूरजपाल अम्‍मू को हिरासत में लेने के बाद हरियाणा पुलिस उन्‍हें किसी अज्ञात स्‍थान पर ले गई है। हालांकि इस पूरे मामले में अम्‍मू ने बताया कि उन्‍हें घर पर ही रोका गया था। उन्‍होंने कहा कि उन्‍हें हाउस अरेस्‍ट की कोई जानकारी नहीं थी, लेकिन पुलिस ने उन्‍हें घर से बाहर नहीं निकलने दिया।

सूरजपाल अम्‍मू करणी सेना के नेता के तौर पर लगातार पद्मावत का विरोध कर रहे हैं और करणी सेना के आंदोलन को चला रहे हैं। यह करणी सेना के लिए दूसरा और बड़ा झटका इसलिए भी है कि सुबह ही ग्रेटर नोएडा से करणी सेना के यूपी प्रदेश अध्‍यक्ष कर्ण सिंह को भी गिरफ्तार किया गया था।

गौरतलब है कि इससे पहले सूरजपाल अम्‍मू भारतीय जनता पार्टी हरियाणा प्रदेश के प्रवक्‍ता भी रह चुके हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख