नई दिल्ली: प्रद्युम्न हत्याकांड मामले में केन्द्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) ने एक और खुलासा किया है। सीबीआई का कहना है कि आरोपी ने अपना अपराध कबूल कर लिया है। सीबीआई का कहना है कि 11वीं कक्षा के आरोपी छात्र से चार बार पूछताछ की गई थी। सीबीआई ने रिमांड पेपर्स में भी कहा है कि आरोपी ने अपना अपराध कबूल कर लिया है।
सीबीआई के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है कि प्रद्युम्न की क्लास ग्राउंड फ्लोर पर थी और उसकी बहन विधि की क्लास सेकेंड फ्लोर पर थी। स्कूल की लॉबी में आने के बाद प्रद्युम्न वॉशरूम चल गया था जहां उस पर हमला हुआ। उनके मुताबिक, सुबह 8 बजकर आठ मिनट पर क्लास टीचर और स्कूल स्टॉफ ने प्रद्युम्न को एक टीचर की कार से अस्पताल पहुंचाया।
इस वारदात के सात घंटे बाद शाम करीब पांच बजे गुरुग्राम पुलिस ने मीडिया को जानकारी दी कि उन्होंने ये मामला सुलझा लिया है। बस कंडेक्टर अशोक ने ये हत्या की है और उन्होंने वो चाकू भी बरामद कर लिया है जिससे प्रद्युम्न की हत्या की गई थी। प्रद्युम्न मर्डर केस में सीबीआई ने सीनियर छात्र को गिरफ़्तार किया।
सीबीआई ने बुधवार को प्रेस कांन्फ्रेस कर बताया था कि उसने 11वीं छात्र को गिरफ्तार किया है, जिसने दूसरी क्लास के प्रद्युम्न की सिर्फ इसलिए हत्या की थी क्योंकि वह चाहता था कि एग्जाम टल जाए।
सीबीआई ने दावा किया है कि इस हत्याकांड में गिरफ्तार किए गए ड्राइवर और कंडक्टर का कोई हाथ नहीं है और न यह यौन शोषण का मामला है।