ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): कांग्रेस नेता राहुल गांधी 'भारत न्याय यात्रा' करने वाले हैं। पिछले साल सितंबर से लेकर इस साल 14 जनवरी तक भारत जोड़ो यात्रा करने के बाद अब राहुल इस नई यात्रा को कर रहे हैं। 'भारत न्याय यात्रा' लोगों को सामाजिक और आर्थिक न्याय दिलाने के लिए की जा रही है। भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत कन्याकुमारी से हुई थी, जो कश्मीर में जाकर खत्म हुई थी। राहुल ने इस यात्रा में दक्षिण से उत्तर का सफर किया था।

6200 किमी की होगी पूरी पदयात्रा

वहीं, भारत न्याय यात्रा की शुरुआत पूर्वोत्तर के राज्य मणिपुर से होगी, जो पश्चिम में महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में जाकर खत्म होगी। इस तरह राहुल भारत न्याय यात्रा में पूर्व से पश्चिम की ओर सफर करने वाले हैं। पूरी यात्रा में 6200 किमी सफर तय किया जाएगा। ज्यादातर यात्रा पैदल की कवर की जाएगी, मगर कहीं-कहीं बस से भी सफर किया जाएगा। भारत न्याय यात्रा को भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा संस्कृरण बताया गया है, जिसकी शुरुआत 14 जनवरी से होगी।

नई दिल्ली: बढ़ती ठंड के बीच दिल्ली समेत पूरा एनसीआर इन दिनों घने कोहरे और धुंध की चपेट में है। दिसंबर महीने खत्म होने को है, ऐसे में आज पहले दिन इतना घना कोहरा दिल्ली-नोएडा की सड़कों पर देखा गया कि लोगों का एक-एक कदम आगे बढ़ना मुहाल हो रहा है। नोएडा और दिल्ली की बहुत सी सड़कों पर विजिबिलिटी न के बराबर ही देखी गई। वाहनों से चलने वालों को इस दौरान खास दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं, क्योंकि कोहरे और धुंध का आलम यह है कि अगले ही कदम का कुछ भी दिखाई ही नहीं दे रहा है।

कोहरे की घनी चादर के बीच सामने से आ रहे वाहनों को देखना भी बेहद मुश्किल हो रहा है। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक, कुछ इलाके ऐसे भी हैं, जहां विजिबिलिटी ठीक-ठाक है।

जनवरी का महीना पास आने को है और दिसंबर लगभग खत्म होने जा रहा है। ऐसे में दिल्ली-एनसीआर में शीत लहर का प्रकोप भी जारी है। सर्दी के बीच घना कोहरा लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। इस दौरान सुबह घर से निकलने वालों को खास परेशानी झेलनी पड़ रही है।

नई दिल्ली: दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में स्थिति इजरायली दूतावास के पीछे धमाके की खबर मिलने के बाद दिल्ली पुलिस पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली पुलिस को मंगलवार (26 दिसंबर) की शाम को नई दिल्ली जिले में स्थित इजराइल दूतावास के पास विस्फोट की सूचना मिली। पुलिस सूत्रों का कहना है कि इजराइल दूतावास परिसर के पीछे 'विस्फोट' स्थल के पास इजरायली राजदूत को संबोधित एक पत्र मिला है।

नई दिल्ली में इजरायल के दूतावास ने कहा कि हम पुष्टि कर सकते हैं कि शाम 5:10 बजे के आसपास दूतावास के नजदीक एक विस्फोट हुआ था। दिल्ली पुलिस और सुरक्षा दल अभी भी स्थिति की जांच कर रहे हैं। दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों के अनुसार, कॉल शाम 5 बजकर 47 मिनट बजे आई थी और दिल्ली पुलिस के पीसीआर (पुलिस नियंत्रण कक्ष) से ट्रांसफर की गई थी। उन्होंने बताया कि पुलिस और अग्निशमन विभाग के अधिकारी मौके पर हैं और तलाशी अभियान जारी है। फिलहाल दिल्ली पुलिस की क्राइम यूनिट की एक टीम और फोरेंसिक टीम इजरायली दूतावास के पास जांच कर रही है।

नई दिल्ली: पेरिस के पास एक हवाई अड्डे पर फ्रांसीसी अधिकारियों द्वारा ‘मानव तस्करी' के संदेह में भारतीय यात्रियों वाले विमान को हिरासत में लिया गया था। रिरोप्ट्स के मुताबिक चार दिन बाद एक रोमानियाई विमान सोमवार को 276 यात्रियों को लेकर भारत के लिए रवाना हुआ था, जो कि मंगलवार तड़के मुंबई में लैंड हुआ। इस विमान में 276 यात्री सवार थे। एक अधिकारी ने कहा, विमान, एयरबस ए340, सुबह 4 बजे के करीब मुंबई में लैंड हुआ। इस विमान ने स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब 2.30 बजे पेरिस के पास वैट्री हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी।

फ्रांसीसी अधिकारियों के मुताबिक, जब विमान ने मुंबई के लिए उड़ान भरी तो उसमें 276 यात्री सवार थे, दरअसल दो नाबालिगों समेत 25 लोगों ने शरण के लिए आवेदन करने की इच्छा जताई थी, जिसके बाद वह फ्रांस में ही रुक गए। एक फ्रांसीसी समाचार चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक दो अन्य लोगों को हिरासत में लेकर न्यायाधीश के सामने पेश किया गया था, जिन्हें रिहा कर सहायक गवाह का दर्जा दिया गया। एक स्थानीय अधिकारी के मुताबिक, जब विमान वैट्री हवाईअड्डे पर उतरा, तो उसमें सवार 303 यात्रियों में से 11 नाबालिग थे, जिनके साथ कोई नहीं था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख