ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

मेलबर्न: अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिये मशहूर क्रिस गेल ने सोमवार को यहां बिग बैश लीग में केवल 12 गेंदों पर अर्धशतक जमाकर भारतीय स्टार युवराज सिंह के आठ साल पुराने रिकार्ड की बराबरी की। हाल में एक महिला प्रस्तोता के साथ किये गये ‘मजाक’ के कारण चर्चा में रहे गेल ने मेलबर्न रेनेगेड्स की तरफ से खेलते हुए एडिलेड स्ट्राइक के खिलाफ यह कारनामा किया। इस कैरेबियाई बल्लेबाज ने पारी के पहले ओवर की आखिरी चार गेंदों पर छक्के जड़कर शुरुआत की और फिर ट्रेविस हेड के पारी के चौथे ओवर की पहली गेंद को छह रन के लिये भेजकर 12 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने केवल 17 गेंद पर 56 रन बनाये जिसमें दो चौके और सात छक्के शामिल हैं।

कैनबरा: अपनी पदार्पण सीरीज में ही बरिंदर सरन और मनीष पांडे को कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है लेकिन भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का मानना है कि शानदार फॉर्म में चल रहे ऑस्ट्रेलिया के सामने उन्हें उतारने में कोई बुराई नहीं है क्योंकि टीम को साहसी युवाओं की जरूरत है। ऑस्ट्रेलिया ने 5 वनडे मैचों की सीरीज में 3-0 की विजयी बढ़त बना ली है। युवाओं ने बेहतरीन प्रदर्शन नहीं किया है लेकिन धोनी का मानना है कि इतनी जल्दी उनके प्रदर्शन का आकलन करना गलत है। सरन ने 3 मैचों में 3 विकेट लिए जबकि पांडे पिछली मैच में 6 रन ही बना सके। धोनी ने कहा, यदि आपको देश के लिए खेलने का मौका मिला है तो हालात चाहे जो हो, यह ज्यादती नहीं है। बतौर कप्तान आपको युवाओं को यही सीख देनी होती है। उन्होंने कहा, 5वें या छठे नंबर के बल्लेबाजों को अंत तक खेलने की सोचना चाहिए और यदि वे अच्छा खेल रहे हैं और अंत तक नाबाद है तो अच्छा है। आप टीम में इसी तरह का माहौल चाहते हैं। धोनी ने कहा कि अभी तक के प्रदर्शन से उनकी प्रतिभा की बानगी नहीं मिली है लेकिन उनके जज्बे का पता चला है।

मेलबर्न: अमेरिकी धुरंधर सेरेना विलियम्स ने आस्ट्रेलियाई ओपन में जीत के साथ आगाज किया। जबकि, टेनिस में मैच फिक्सिंग के आरोपों ने सत्र के इस पहले ग्रैंड स्लैम को बेनूर कर दिया। सितंबर में अमेरिकी ओपन के बाद अपना पहला प्रतिस्पर्धी मैच खेल रही सेरेना ने इटली की कामिला जियोर्जी को 6. 4, 7. 5 से मात दी। अमेरिकी ओपन सेमीफाइनल में मिली हार के बाद सेरेना ने घुटने में दर्द के कारण इस महीने होपमैन कप से नाम वापिस ले लिया था। उसने हालांकि आज बेहतरीन प्रदर्शन किया। भीषण गर्मी के बीच पहले दिन कालरे सुआरेज ने विक्टोरिया गोलुबिच को 7.5, 6. 4 से हराया। वहीं पोलैंड की एग्निएस्का रेडवांस्का ने अमेरिका की क्रिस्टिना मैकहेल को 6.2, 6.3 से शिकस्त दी।

मुंबई: आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में आज (सोमवार) बड़ा फैसला आया। स्पॉट फिक्सिंग के आरोपी क्रिकेटर अजित चंदीला पर आजीवन प्रतिबंध और क्रिकेटर हिकेन शाह पर 5 साल का बैन लगाया गया। दोनों से बीसीसीआई की तीन सदस्यीय अनुशासन समिति के सदस्य शशांक मनोहर, ज्योतिरादित्य सिंधिया और निरंजन शाह ने पूछताछ की। चंदीला और शाह समिति के सामने पिछले साल 24 दिसंबर को पेश हुए थे। उन्हें उन पर लगाए गए आरोपों पर 4 जनवरी तक लिखित जवाब देने को कहा गया था। समिति की 5 जनवरी को हुई बैठक में शाह ने लिखित जवाब दिया था। गौर हो कि चंदीला को 2013 में आईपीएल मैचों में स्पॉट फिक्सिंग करने के आरोपों में राजस्थान रॉयल्स के अपने साथियों श्रीसंत और अंकित चव्हाण के साथ गिरफ्तार किया गया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख