ताज़ा खबरें
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया

मेलबर्न: ग्लेन मैक्सवेल की 96 रन की आक्रामक पारी की मदद से आस्ट्रेलिया ने तीसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में भारत को तीन विकेट से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 3.0 की अपराजेय बढत बना ली । भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली के शतक की मदद से छह विकेट पर 295 रन बनाये । जवाब में आस्ट्रेलिया ने सात गेंद बाकी रहते सात विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया । मैक्सवेल ने 83 गेंद में आठ चौकों और तीन छक्कों की मदद से 96 रन बनाये । भारत को पर्थ और ब्रिसबेन में पहले दो वनडे में 300 से अधिक का स्कोर बनाने के बावजूद पराजय का सामना करना पड़ा था । इस मैच में मुकाबला एक समय बराबरी का लग रहा था लेकिन मैक्सवेल ने श्रृंखला में वापसी के भारत के मंसूबों पर पानी फेर दिया ।

भारत के लिये ईशांत शर्मा, उमेश यादव और रविंद्र जडेजा ने दो दो विकेट लिये लेकिन रनगति पर अंकुश नहीं लगा सके । इससे पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर भारत ने पिछले दो मैचों के शतकवीर रोहित शर्मा (6) का विकेट जल्दी गंवा दिया । इसके बाद कोहली (117) ने पारी के सूत्रधार की भूमिका निभाई । कोहली ने इस शतक के साथ ही वनडे क्रिकेट में अपने 7000 रन पूरे कर लिये और इस प्रारूप में सबसे तेजी से 24 शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए । उन्हें शिखर धवन (68) और अजिंक्य रहाणे (50) से पूरा सहयोग मिला ।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख