ताज़ा खबरें
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

सिडनी: पांच मैचों की सीरीज में 4-0 की बढ़त के बावजूद क्लीनस्वीप का मौका गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने शनिवार को कहा कि भारत के खिलाफ यहां पांचवें और अंतिम वनडे में उनकी टीम की छह विकेट की हार के लिए खराब क्षेत्ररक्षण जिम्मेदार है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 330 रन बनाए लेकिन रोमांचक मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी की टीम को दो गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल करने से नहीं रोक पाई। ऑस्ट्रेलिया के क्षेत्ररक्षकों ने रोहित शर्मा (99) और धोनी (34) को अहम मौकों पर जीवनदान किए जबकि अन्य मौकों पर भी खराब क्षेत्ररक्षण से भारत को मौका दिया। स्मिथ ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘हमने अंतिम दो ओवर में काफी रन नहीं बनाए और फिर कैच टपकाए।

सिडनी: रोहित शर्मा और शिखर धवन से मिली शानदार शुरुआत के बाद युवा बल्लेबाज मनीष पांडे के करियर के पहले शतक की बदौलत भारत ने आखिरकार हार का सिलसिला तोड़ दिया। अंतिम क्षणों में रोमांचक हुए सीरीज के पांचवें और आखिरी वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में शनिवार को छह विकेट से जीत दर्ज करके ऑस्ट्रेलिया दौरे पर क्लीन स्वीप की मंशा पूरी नहीं होने दी। मनीष पांडे को 'मैन ऑफ द मैच' और रोहित शर्मा को 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुना गया। ऑस्ट्रेलिया पहले चारों मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर चुका था लेकिन उसकी निगाह क्लीन स्वीप पर टिकी थी जबकि भारत के सामने प्रतिष्ठा बचाने का सवाल था। हालांकि सीरीज 4-1 से ऑस्ट्रेलिया के नाम रही।

सेंट जोन्स: वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज और टेस्ट इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में 7वें नंबर पर काबिज शिवनारायण चंद्रपाल ने अपने पदार्पण के 22 साल बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। इस 41 वर्षीय पूर्व कप्तान ने अपने टेस्ट करियर में 11867 रन बनाये जो वेस्टइंडीज की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले ब्रायन लारा की रन संख्या से केवल 86 रन कम है। उन्होंने कल संन्यास लेने की घोषणा की। बायें हाथ के इस जुझारू बल्लेबाज ने 1994 में गयाना में इंग्लैंड के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की शुरूआत की। उन्होंने तब शतक जमाया और वेस्टइंडीज ने वह मैच पारी और 44 रन से जीता था। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच भी इंग्लैंड के खिलाफ ही पिछले साल मई में बारबाडोस में खेला था।

शिलांग: ओलंपिक पदक विजेता एमसी मेरीकॉम, एल सरिता देवी और अरुणा मिश्रा ने गुरुवार को दक्षिण एशियाई खेलों की क्वालिफायर स्पर्धा के अंतिम दौर में जगह बना ली। मेरीकॉम ने निकहित जरीन को हराया जबकि सरिता देवी ने मीना कुमारी को शिकस्त दी। अरुणा को दो राउंड के आधार पर विजेता घोषित किया गया, क्योंकि साइ स्पेशल एरिया गेम्स के एनईएचयू केंद्र में बिजली गुल हो जाने से मुकाबले में व्यवधान पड़ा था। इसके अलावा सरजूबाला देवी, सोनिया और पूजा रानी भी अंतिम दौर में जगह बनाने में सफल रहीं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख