ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

मुंबई: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने आज जियो के ग्राहकों के लिए मुफ्त वॉयस कॉलिंग, शून्य रोमिंग शुल्क और सस्ती डेटा दरों की घोषणा की। इसके अलावा अंबानी ने जियो ग्राहकों के लिए पांच सितंबर से 31 दिसंबर तक के लिए ‘मुफ्त वेलकम ऑफर’ की भी घोषणा की। जियो शुरूआती चार महीनों के लिए मुफ्त डेटा सेवाओं की पेशकश कर रही है और उसके बाद वह डेटा के दस प्लानों की पेशकश करेगी। जानिए रिलायंस जियो के सस्‍ते प्लान की पूरी जानकारी, कितने रुपए में कितना डाटा? और पढ़ें जानिए रिलायंस जियो के सस्‍ते प्लान की पूरी जानकारी, कितने रुपए में कितना डाटा? इन प्लानों के तहत कभी-कभी डेटा प्रयोग करने वाले ग्राहकों के लिए एक दिन की अवधि वाला 19 रुपये का प्लान, कम डेटा प्रयोग करने वालों के लिए 149 रुपये प्रतिमाह का प्लान और बहुत ज्यादा डेटा खपत करने वालों के लिए 4,999 रुपये प्रतिमाह का प्लान है। रिलायंस इंडस्ट्रीज की 42वीं सालाना आम सभा में अपने एक घंटे के संभाषण में अंबानी ने कम से कम समय में जियो के लिए दस करोड़ ग्राहकों का लक्ष्य रखा है। कंपनी ने अपने हैंडसेट ब्रांड लाइफ के तहत सबसे वहनीय स्मार्टफोन की भी घोषणा की जिसकी कीमत 2,999 रुपये है। अंबानी ने कहा, ‘ग्राहकों को वॉयस-कॉल या डेटा में से किसी एक के लिए ही भुगतान करना चाहिए, दोनों के लिए नहीं।.. दुनियाभर में कंपनियां केवल डेटा के लिए शुल्क लेती हैं।

नई दिल्ली: तेल कंपनियों ने बुधवार को पेट्रोल के दाम में 3.38 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम में 2.67 रूपये प्रति लीटर की वृद्धि कर दी है। कीमतों में मूल्यवृद्धि की नई दरें मध्यरात्रि से लागू होंगी। नई दरों के मुताबिक दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब 63.47 रूपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 52.94 रूपये प्रति लीटर हो जाएगी। इससे पहले 15 अगस्‍त को तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमत में एक रुपए और डीजल की कीमत में दो रुपए प्रति लीटर की कटौती की थी। देश की सबसे बड़ी तेल कंपनी इंडियन ऑयल के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में मूल्यवृद्धि से यह बढ़ोतरी की गई है। वहीं रुपए-डॉलर की वर्तमान एक्सचेंज रेट के मद्देनजर पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोतरी जरूरी हो गया था। गौरतलब है कि तेल कंपनियां हर 15 दिनों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल और पेट्रोल-डीजल की कीमतों के आधार पर घरेलू कीमतों में बदलाव का फैसला लेती हैं। पेट्रोल और डीजल की इस मूल्यवृद्धि से पेट्रोलियम उत्पादों के दाम में दो महीने की गिरावट का सिलसिला अब थम गया है। इसके बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम मौजूदा 60.09 रूपये से बढ़कर 63.47 रूपये प्रति लीटर हो जाएंगे। इसी तरह दिल्ली में डीजल के दाम 50.27 रूपये से बढ़कर 52.94 रूपये होंगे। कंपनियों का कहना है कि बीते पखवाड़े में अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में 13 प्रतिशत की बढोतरी के कारण कीमत में यह वृद्धि जरूरी हो गई थी।

वाशिंगटन: भारत और अमेरिका ने सोमवार को एक ऐसे महत्वपूर्ण समझौते पर हस्ताक्षर किए जो दोनों देशों को रक्षा क्षेत्र में साजो-सामान संबंधी निकट साझेदार बनाएगा तथा इसके साथ ही दोनों सेनाएं मरम्मत एवं आपूर्ति के संदर्भ में एक दूसरे की संपदाओं और अड्डों का इस्तेमाल कर सकेंगी। साजो-सामान संबंधी आदान-प्रदान समझौते (लेमोआ) पर हस्ताक्षर किए जाने का स्वागत करते हुए रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर और अमेरिकी रक्षा मंत्री एश्टन कार्टर ने कहा कि यह समझौता "व्यवहारिक संपर्क और आदान-प्रदान" के लिए अवसर प्रदान करेगा। यह समझौता दोनों देशों की सेना के बीच साजो-सामान संबंधी सहयोग, आपूर्ति एवं सेवा की व्यवस्था प्रदान करेगा। समझौते पर हस्ताक्षर के बाद जारी साझा बयान में कहा गया, "उन्होंने इस महत्व पर जोर दिया कि यह व्यवस्था रक्षा प्रौद्योगिकी एवं व्यापार सहयोग में नवोन्मेष और अत्याधुनिक अवसर प्रदान करेगा। अमेरिका ने भारत के साथ रक्षा व्यापार और प्रौद्योगिकी को साझा करने को निकटतम साझेदारों के स्तर तक विस्तार देने पर सहमति जताई है।'' बयान में कहा गया है कि दोनों देशों के बीच रक्षा संबंध उनके 'साझा मूल्यों एवं हितों' पर आधारित है।

मुंबई: रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने आज (सोमवार) कहा कि मुद्रास्फीति के आंकड़े लक्ष्य के ऊपरी दायरे में बनी हुई है और नीतिगत ब्याज दरों में आगे कटौती केवल तभी की जा सकती है जब कि महंगाई दर और कम हो। खुदरा मुद्रास्फीति जुलाई में बढ़कर 6.07 प्रतिशत हो गयी थी। यह पिछले करीब दो साल में इसका उच्चस्तर है। इसी तरह थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति पिछले 23 माह के उच्चस्तर 3.55 प्रतिशत पर पहुंच गई। राजन ने यहां जारी रिजर्व बैंक की 2015-16 की वार्षिक रिपोर्ट की प्रस्तावना में कहा, ‘मुद्रास्फीति अभी भी रिजर्व बैंक के मुद्रास्फीति के लक्ष्य के ऊपरी दायरे में बनी हुई है। जमाकर्ताओं की धनात्मक वास्तविक ब्याज दर (जमाओं पर मुद्रास्फीति से ऊपर की दर) प्राप्त करने की इच्छा और कॉरपोरेट निवेशकों तथा खुदरा कर्ज लेने वालों की ऋण पर निम्न घोषित ब्याज दर की जरूरत के बीच संतुलन बनाने की रिजर्व बैंक की आवश्यकता को देखते हुए नीतिगत दरों में कटौती की गुंजाइश केवल तभी बन हो सकती है जब मुद्रास्फीति में आगे और गिरावट आये।’ उन्होंने कहा कि मुद्रास्फीति को सरकार द्वारा निर्धारित चार प्रतिशत के स्तर पर लाना रिजर्व बैंक की अल्पकालिक वृहदआर्थिक प्राथमिकताओं में है। राजन ने कहा कि अब रिजर्व बैंक इस मामले में मुद्रास्फीति को धीरे धीरे नीचे लाने के रास्ते पर चलता आ रहा है। इसके तहत इसे जनवरी 2016 में छह प्रतिशत से नीचे लाने के बाद अब मार्च 2017 तक इसे पांच प्रतिशत पर लाने का लक्ष्य है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख