ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

नई दिल्ली: तेल कंपनियों ने बुधवार को पेट्रोल के दाम में 3.38 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम में 2.67 रूपये प्रति लीटर की वृद्धि कर दी है। कीमतों में मूल्यवृद्धि की नई दरें मध्यरात्रि से लागू होंगी। नई दरों के मुताबिक दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब 63.47 रूपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 52.94 रूपये प्रति लीटर हो जाएगी। इससे पहले 15 अगस्‍त को तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमत में एक रुपए और डीजल की कीमत में दो रुपए प्रति लीटर की कटौती की थी। देश की सबसे बड़ी तेल कंपनी इंडियन ऑयल के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में मूल्यवृद्धि से यह बढ़ोतरी की गई है। वहीं रुपए-डॉलर की वर्तमान एक्सचेंज रेट के मद्देनजर पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोतरी जरूरी हो गया था। गौरतलब है कि तेल कंपनियां हर 15 दिनों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल और पेट्रोल-डीजल की कीमतों के आधार पर घरेलू कीमतों में बदलाव का फैसला लेती हैं। पेट्रोल और डीजल की इस मूल्यवृद्धि से पेट्रोलियम उत्पादों के दाम में दो महीने की गिरावट का सिलसिला अब थम गया है। इसके बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम मौजूदा 60.09 रूपये से बढ़कर 63.47 रूपये प्रति लीटर हो जाएंगे। इसी तरह दिल्ली में डीजल के दाम 50.27 रूपये से बढ़कर 52.94 रूपये होंगे। कंपनियों का कहना है कि बीते पखवाड़े में अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में 13 प्रतिशत की बढोतरी के कारण कीमत में यह वृद्धि जरूरी हो गई थी।

इससे पहले दो महीने में इनके दाम चार बार घटाए गए थे। इससे दिल्ली में पेट्रोल का दाम कुल मिलाकर 5.56 रूपये और डीजल का दाम 4.92 रूपये प्रति लीटर कम हुआ था। तेल कंपनियों ने 31 जुलाई को पेट्रोल के दाम में 1.42 रुपए लीटर और डीजल में 2.01 रुपए प्रति लीटर की कटौती की थी। इससे पहले 16 जुलाई को पेट्रोल की कीमत में 2.25 रुपए लीटर की कटौती की गई थी। उस दिन डीजल के दाम में 0.42 रुपए लीटर की कमी की गई थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख