ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित

नई दिल्ली: सरकार के दावे के उलट अभी भारत बिजनेस करने के लिए एक बेहतर जगह नहीं है। इंटनेशनल फाइनेंस कॉर्रोपेशन आईएफसी) के 'ईज ऑफ डूंइंग' बिजनेस (कारोबार के लिए आसान जगह) रैंकिंग में भारत एक पायदान ही ऊपर चढ़ पाया है। जबकि सरकार का दावा है कि उसके सुधारों के प्रयास के फलस्वरूप बिजनेस के लिए बेहतर माहौल बना है। आईएफसी की रिपोर्ट पर सरकार ने निराशा जताई है। मंगलवार को जारी हुई 'डूइंग बिजनेस 2017' रिपोर्ट में भारत को 190 देशों में 130वां पायदान पर रखा गया है, जबकि रूस, भूटान, दक्षिण अफ्रीका, चीन, नेपाल, श्रीलंका और ब्राजील भारत से ऊपर के पायदान पर हैं। बिजनेस के लिए सबसे आसान जगह के मामले में न्यूजीलैंड ने सिंगापुर को रिप्लेस किया है। हालांकि सरकार ने भारत की रैंकिंग को सुधारने के लिए कंपनी एक्ट में भी बदलाव किया और कई अन्य अहम प्रयास किए। IFC ने भारत की इन कोशिशों को ध्यान में तो रखा है लेकिन रैंकिंग में कोई खास सुधार नहीं हो सका। कंस्ट्रक्शन परमिट, साख और अन्य मापदंड पर देश की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है। भारत के ओवरऑल स्कोर में मामूली सुधार हुआ और उसे 55.27 अंक हासिल हुए हैं। रिपोर्ट में आसान बिजली कनेक्शन, सीमा के आर-पार बिजनस के आसान नियम आदि का एक बॉक्स के तहत जिक्र हुआ है। पड़ोसी देश पाकिस्तान का स्थान 144वां है।

नई दिल्ली: टाटा ग्रुप के चेयरमैन पद से अचानक हटाए गए साइरस मिस्त्री ने बोर्ड मेंबर्स को भेजी गई ईमेल में कहा है कि उन्हें जिस तरह से बाहर किया गया, उससे उन्हें 'झटका लगा'। इस ईमेल में उन्होंने लिखा है कि 'बोर्ड को इस फैसले से कोई प्रशंसा नहीं मिली है' और उन्हें 'अपने बचाव के लिए मौका' तक नहीं दिया गया। रतन टाटा ने मिस्त्री की जगह ली है, यानी वह केवल चार महीनों के लिए ग्रुप के अंतरिम चेयरमैन बनकर लौटे हैं। इस बीच समिति ने नया चैयरमैन का चुनाव करना है और इस समिति में खुद रतन टाटा भी हैं। इस बात की आशंका जताते हुए कि मिस्त्री बोर्ड के फैसले को अदालत में चुनौती दे सकते हैं। टाटा समूह ने कैविएट फाइल कर दिया है। साइरस मिस्त्री ने खुद को हटाए जाने को भारत में 'अभूतपूर्व' बताया है। साइरस के ऑफिस की ओर से कहा गया है कि 'इस स्टेज पर' साइरस किसी तरह का कोई कानूनी कदम नहीं उठाने जा रहे हैं। 100 बिलियन डॉलर के ग्रुप के बोर्ड में नौ सदस्य हैं। उनमें से छह सदस्यों ने साइरस को हटाने के लिए वोट दिया जबकि दो सदस्यों ने वोटिंग से खुद को अलग रखा। नियमानुसार, मिस्त्री के पक्ष में कोई वोट नहीं डला। रतन टाटा के लंबे समय से लीगल अडवायजर हरीश साल्वे ने कहा कि भारत की इस बहुआयामी कंपनी के परिवार के कुलपिता को लगा कि मिस्त्री यूके में टाटा के संपूर्ण स्टील कारोबार को समाप्त करके 'परिवार के रत्नों' में से एक को बेचने जा रहे थे।

बीजिंग: चीन अपनी कंपनियों को भारत में निवेश करने से हतोत्साहित नहीं करेगा। लेकिन सरकारी मीडिया का कहना है कि चीन के निवेशकों के लिए भारत की राह आसान नहीं होगी। चीन की कंपनियों को भारत में श्रमिक यूनियनों का सामना करना होगा, जो उन्हें अपने देश में नहीं करना होता है। सरकारी ग्लोबल टाइम्स में प्रकाशित रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत लगातार चीन से निवेश आकर्षित करने का प्रयास कर रहा है। चीन की सरकार ने अपने यहां से भारत को सामान्य औद्योगिक हस्तांतरण का विरोध नहीं किया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती उभरती अर्थव्यवस्था है। चीन के विनिर्माता इस तेजी से बढ़ते उपभोक्ता बाजार का लाभ उठाना चाहते हैं। इसके अलावा चीन की अर्थव्यवस्था को दोनों पड़ोसियों के बीच नई आपसी उद्योग सीरीज से भी फायदा होगा। इन तथ्यों को देखते हुए चीन सरकार अपनी कंपनियों को भारत में निवेश करने से हतोत्साहित नहीं करेगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में श्रमिक यूनियनों का कारपोरेट गवर्नेंस में दखल होता है।

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने आज (मंगलवार) कारोबारी विजय माल्या को निर्देश दिया कि वह 4 सप्ताह के भीतर भारत के बाहर की अपनी सारी संपत्ति का पूरा विवरण पेश करें। कोर्ट ने कहा कि पहली नजर में उसका यह मानना है कि उन्होंने उचित तरीके से अपनी संपत्ति का विवरण नहीं दिया है। न्यायमूर्ति कुरियन जोसेफ और न्यायमूर्ति आर एफ नरिमन की पीठ ने 4 करोड़ अमेरिकी डॉलर की रकम का विवरण नहीं देने के लिये भी माल्या को आड़े हाथ लिया। यह रकम उन्हें इस साल फरवरी में ब्रिटिश फर्म डियाजियो कंपनी से मिली थी। खंडपीठ ने कहा, ‘पहली नजर में हमारा मानना है कि हमारे 7 अप्रैल, 2016 के आदेश के संदर्भ में रिपोर्ट में सही जानकारी नहीं दी गयी है। इस आदेश में उन्हें सारी संपत्ति का विवरण देने और विशेष रूप से 4 करोड़ अमेरिकी डॉलर, यह कब मिले और इसका आज तक कैसे इस्तेमाल हुआ, के बारे में जानकारी देने का निर्देश दिया गया था।’ कोर्ट ने माल्या से यह भी कहा कि वह 4 सप्ताह के भीतर विदेश में अपनी सारी संपत्ति की जानकारी दें। माल्या ने इससे पहले कोर्ट भारत में अपनी संपत्ति के विवरण से अवगत कराया था। न्यायालय ने इसके साथ इस मामले की सुनवाई 24 नवबंर के लिये स्थगित कर दी। भारतीय स्टेट बैंक सहित बैंकों के कंसोर्टियम ने 29 अगस्त को न्यायालय को सूचित किया था कि माल्या ने जानबूझकर चार करोड़ अमेरिकी डॉलर, जो उन्हें ब्रिटिश कंपनी से 25 फरवरी को मिले थे, सहित अपनी सारी संपत्ति की जानकारी नहीं दी है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख