ताज़ा खबरें
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र के अगले महासचिव के लिए 12 उम्मीदवारों पर आधारित पहले ‘स्ट्रॉ पोल’ के बाद पुर्तगाल के पूर्व प्रधानमंत्री अंतोनियो गुतेरेस, स्लोवेनिया के दानिलो तुर्क और बुल्गारिया की इरिना बोकोवा प्रमुख उम्मीदवार के रूप में उभरे हैं। जुलाई महीने के लिए परिषद के अध्यक्ष जापान के राजदूत कोरो बेशो ने गुप्त मतदान के बाद कहा, ‘प्रत्येक उम्मीदवार को संयुक्त राष्ट्र में उनके देश के स्थायी प्रतिनिधि के माध्यम से परिमाणों के बारे में सूचित कर दिया जाएगा।’ उन्होंने कहा कि उन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासभा अध्यक्ष को मतदान होने के बारे में सूचित कर दिया गया है। प्रत्येक उम्मीदवार के साथ बंद कमरे में हुई बैठकों की श्रृंखला के बाद स्ट्रॉ पोल आयोजित किया गया। इन बैठकों में परिषद के सदस्यों से 12 उम्मीदवारों का परिचय कराया गया जिन्हें उनकी सरकारों ने नामित किया है। नाम सार्वजनिक नहीं किए जाने की शर्त पर राजनयिकों ने बताया कि स्ट्रॉ पोल के बाद पूर्व पुर्तगाली प्रधानमंत्री गुतेरेस इस दौड़ में सबसे आगे हैं। गुतरेज संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायुक्त के पद पर 10 साल तक अपनी जिम्मेदारी निभा चुके हैं। गुतरेस के बाद स्लोवेनिया के पूर्व राष्ट्रपति दानिलो तुर्क और बुल्गारिया की इरिना बोकोवा हैं।

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने म्यूनिख में आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करने के साथ ही इसकी जांच में जर्मनी को पूर्ण समर्थन की पेशकश की है।म्यूनिख में एक भीड़भाड़ वाले शापिंग माल में हुए आतंकवादी हमले में नौ लोग मारे गए हैं। यह हमला कल शाम हुआ था जिसमें नवीनतम आंकड़ों के अनुसार 21 लोग घायल हुए हैं। ओबामा व्हाइट हाउस में कहा,‘जर्मनी हमारे करीबी सहयोगियों में से एक है, इसलिए हम उसे हालात से निपटने के लिए जो भी जरूरी सहयोग है वह मुहैया कराएंगे।’ उनके प्रवक्ता जोश अर्नेस्ट ने कहा कि अमेरिका कड़े शब्दों में इस हमले की निंदा करता है जिसने जर्मनी के म्यूनिख में निर्दोष लोगों की जान ले ली। उन्होंने कहा,‘हमें अभी तक सभी तथ्यों का पता नहीं है लेकिन हमें यह पता है कि इस जघन्य कार्रवाई में यूरोप के सर्वाधिक जीवंत शहरों में से एक शहर में मासूम लोगों की जान चली गयी है। हमारी संवेदनाएं पीड़ितों के परिजन के साथ हैं । हम साथ ही घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं।’ विदेश विभाग के प्रवक्ता जान किर्बी ने कहा कि अमेरिका जर्मन अधिकारियों के साथ संपर्क में है और हमारी घनिष्ठ सहयोगी की ओर से आने वाली किसी भी अपील पर किसी भी तरह की पूरी सहायता मुहैया कराने को तैयार है। सीनेटर मार्क किर्क ने सवाल किया कि ओबामा प्रशासन अमेरिकी धरती पर ऐसे हमलों को टालने के लिए क्या कदम उठा रहा है।

मयूनिख: जर्मनी के म्यूनिख शहर के एक व्यस्त मॉल में गोलीबारी करने वाले बंदूकधारी ने संभवत: अकेले ही इस हमले को अंजाम दिया और उसने नौ लोगों की जान लेने के बाद आत्महत्या कर ली।जर्मन पुलिस ने यह जानकारी दी है। यूरोप में आम नागरिकों पर बमुश्किल एक सप्ताह में यह तीसरा हमला है। ओलंपिया (ओईजेड) मॉल में हुए इस हमले के कारण दुकानदार घबराहट में इधर उधर भागने लगे। विशिष्ट पुलिस ने हमलावर का पता लगाने के लिए एक व्यापक अभियन शुरू किया। पुलिस शुरूआत में ऐसा समझ रही थी कि यह हमला तीन लोगों ने किया है। पुलिस प्रमुख हुबर्ट्स एंड्रिया ने संवाददाताओं ने कहा, ‘अपराधी 18 वर्षीय जर्मन-ईरानी था जो म्यूनिख का रहने वाला था।’ बंदूकधारी के पास दोहरी नागरिकता थी और उसका ‘कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं था।’ उन्होंने कहा, ‘इस अपराध को अंजाम देने के पीछे की वजह के बारे में अभी कुछ पता नहीं चल पा रहा है।’ पुलिस ने ‘ट्विटर’ पर कहा, ‘हमें एक व्यक्ति मिला जिसने आत्महत्या कर ली। हमारा मानना है कि वह एकमात्र बंदूकधारी था।’ जर्मनी की डीपीए समाचार समिति ने कहा कि यह बयान म्यूनिख पुलिस के विस्फोटकों संबंधी विशेषज्ञों द्वारा एक मृत व्यक्ति के पास मिले पिट्ठू बैग की जांच किए जाने के बाद जारी किया गया। ऐसा समझा जा रहा है कि बंदूकधारी ने अकेले ही हमले को अंजाम दिया। डीपीए ने बताया कि व्यक्ति का शव उस मॉल से करीब एक किलोमीटर दूरी पर मिला जहां गोलीबारी की गई थी।

क्लीवलैंड: अमेरिकी मुस्लिमों को अलग-थलग करने की बात करने वाले रिपब्लिकन नेताओं की आलोचना करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि अल्पसंख्यक समुदाय हमेशा से अमेरिका का हिस्सा रहा है। ओबामा ने कहा कि इस समुदाय को सबसे ज्यादा डर इस बात का है कि उन्हें कहीं कुछ ऐसे लोगों के हिंसक कृत्यों के लिए दोष न दिया जाए, जो उनके धर्म का प्रतिनिधित्व भी नहीं करते। ओबामा ने कल व्हाइट हाउस में आयोजित एक ईद समारोह में कहा, ‘सभी अमेरिकियों की तरह, आप आतंकवाद के खतरे से चिंतित हैं। लेकिन इससे भी उपर आपको एक डर है कि कुछ ऐसे लोगों के हिंसक कृत्यों के लिए आपके पूरे समुदाय को दोष दिया जाएगा, जो आपके धर्म का प्रतिनिधित्व नहीं करते।’ मुस्लिमों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा देने, निगरानी बढ़ाने और यहां तक कि नस्ली आधार पर लोगों का परिचय निर्धारण की मांग करने वाले रिपब्लिकन नेताओं की आलोचना करते हुए ओबामा ने कहा, ‘मुस्लिम अमेरिकियों को अलग-थलग करना आईएसआईएल के उसी झूठ को पोषित करना है, जो कहता है कि पश्चिम एक ऐसे धर्म के साथ युद्धरत है, जिसके एक अरब से ज्यादा अनुयायी हैं। यह अच्छी राष्ट्रीय सुरक्षा नहीं है।’ ओबामा ने कहा, ‘‘दरअसल आईएसआईएल और अलकायदा जैसे संगठन मुस्लिम समुदायों के साथ युद्धरत हैं, पवित्र माह रमजान में भी।’ ओबामा ने कहा, ‘और मुस्लिम अमेरिकियों के साथ भेदभाव करना उन मूल्यों का भी अपमान है, जो हमारे देश को महान बनाते हैं।’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख