लाहौर: आतंकवादी संगठन लश्करे तैयबा प्रमुख हाफिज सईद ने आज पाकिस्तान सरकार से मांग की कि हिजबुल मुजाहिदीन कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के मद्देनजर वह भारत के साथ विदेशी और व्यापारिक संबंधों पर तत्काल रोक लगा दे। हाफिज ने यहां चाउबुर्जी स्थित जमात उद दावा मुख्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘हमें भारत के साथ आलू और प्याज का व्यापार नहीं चाहिए।’ लश्करे तैयबा संस्थापक ने कहा, ‘पाकिस्तान को भारत से अपने उच्चायुक्त वापस बुला लेने चाहिए और उसके उच्चायुक्त को इस्लामाबाद से निष्कासित कर देना चाहिए।’ उसने यह दावा किया कि पाकिस्तान कश्मीरियों का समर्थक है और यह भाव कश्मीरियों को बढ़ावा देगा। सईद के सिर पर अमेरिका ने एक करोड़ डालर का इनाम रखा है। उसने कहा, ‘पाकिस्तान में भारतीय फिल्मों के प्रदर्शन पर तत्काल प्रतिबंध लगा दिया जाना चाहिए क्योंकि कश्मीर में व्यक्तियों के मारे जाने से पाकिस्तान के लोगों की भावनाएं आहत हो रही हैं।’ गौरतलब है कि घाटी में कर्फ्यू लगा हुआ है और कुछ हिस्सों में प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया। पिछले सप्ताह से शुरू हुई हिंसा में अब तक 41 लोगों की मौत हो चुकी है और 3100 से अधिक घायल हुए हैं। हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद से हुई हिंसा में अब तक मारे गये लोगो की संख्या बढकर 41 हो गई जबकि 1500 सुरक्षाकर्मियों सहित 3140 लोग घायल हुए हैं।
कश्मीर में पिछले सप्ताहांत पर हिंसक प्रदर्शन उस समय शुरू हुए थे जब अनंतनाग जिले के कोकरनाग क्षेत्र में आठ जुलाई को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में बुरहान वानी और उसके दो साथी मारे गये थे। पाकिस्तान को कश्मीर में बुरहान बानी की मौत का खासा सदमा लगा है और इसलिए इस तरह की बयानबाजी पाकिस्तान की तरफ से हो रही है।