ताज़ा खबरें
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

क्लीवलैंड: टेक्सास के सीनेटर टेड क्रूज ने डोनाल्ड ट्रंप के रिपब्लिकन पार्टी का उम्मीदवार चुने जाने पर उन्हें बधाई दी है और साथ ही राष्ट्रपति बराक ओबामा पर हमला बोलते हुए कहा है कि वह हर चीज को पीछे की ओर लेकर जा रहे हैं और हिलेरी क्लिंटन भी उन्हीं की नीतियों पर चल रही हैं। क्रूज ने रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन की भीड़ को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैं डोनाल्ड ट्रंप को कल रात नामांकन जीतने पर बधाई देता हूं।’ टेक्सास के जूनियर सीनेटर को ट्रंप ने प्राइमरी के दौरान हरा दिया था। ट्रंप को प्राइमरी चुनाव जीतने की बधाई देने के अलावा क्रूज ने राष्ट्रपति ओबामा और डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन पर तीखे हमले बोले। क्रूज ने कहा कि हमारे दो दलों में एक बड़ा अंतर भविष्य के प्रति हमारे नजरियों को लेकर है। यहां एक पार्टी है, जो सोचती है कि आईएसआईएस एक ‘जेवी टीम’ है। उसे लगता है कि उस ईरान के साथ संधि की जा सकती है, जो ‘डेथ टू अमेरिका डे’ और ‘डेथ टू इजरायल डे’ के रूप में छुट्टियां मनाता है। यह पागलपन है। क्रूज ने कहा, ‘राष्ट्रपति ओबामा एक ऐसे आदमी हैं, जो हर चीज को पीछे ले जाने का काम करते हैं। वह ग्वांतानामो बे को बंद करना और हमारी सीमाओं को खोलना चाहते हैं। वह नौकरियों का निर्यात और आतंकियों का आयात करते हैं। बहुत हो गया। हमारे भविष्य के लिए एक बेहतर नजरिया है, जो कहता है- स्वतंत्रता की ओर लौटो।’

क्रूज ने कहा, ‘यहां स्वतंत्रता का अर्थ धार्मिक स्वतंत्रता से है। आप चाहे ईसाई हों या यहूदी, मुस्लिम हों या नास्तिक। समलैंगिक हों या नहीं, अधिकार अधिनियम हम सभी के हमारी मर्जी के अनुसार जीवन यापन करने के अधिकारों का संरक्षण करता है। स्वतंत्रता का अर्थ हथियार रखने और अपने परिवार की हिफाजत का अधिकार है।’ उन्होंने कहा, ‘स्वतंत्रता का अर्थ है कि सुप्रीम कोर्ट के जज नीति न बताएं बल्कि संविधान का पालन करें।’ उन्होंने आरोप लगाया कि हिलेरी क्लिंटन का मानना है कि किसी की जिंदगी में हर विकल्प सरकार को चुनना चाहिए। चाहे वह शिक्षा हो, स्वास्थ्य सेवा हो, शादी हो या भाषण, हर किसी के लिए हुक्म वाशिंगटन से आएगा। क्रूज ने कहा कि देशवासी उन नेताओं से तंग आ चुके हैं, जो उनकी बात नहीं सुनते। वे भ्रष्ट तंत्र से तंग आ गए हैं, जो कामगार लोगों के बजाय अभिजात्य वर्ग को लाभ पहुंचाता है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख