ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

काठमांडो: नेपाल में माओवादी प्रमुख पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' ने नई सरकार के आने के बाद चीन को पिछली सरकार के दौरान हुए अहम द्विपक्षीय संधियों को लागू करने का आज आश्वासन दिया। इनमें एक समझौता ऐसा है जो नेपाल में परिवहन पर भारत का एकाधिकार खत्म कर सकता है। नेपाल में चीन के राजदूत वु चुंतई ने प्रचंड के साथ भेंट के दौरान नेपाल में बनने वाली नयी सरकार तथा प्रचंड के नेतृत्व के प्रति चीन के पूर्ण समर्थन का वादा किया। प्रचंड प्रधानमंत्री के रूप में केपी ओली का स्थान लेने वाले हैं। चीनी राजदूत का बयान ऐसे वक्त में आया है जब मीडिया में खबर है कि प्रचंड के एक बार फिर प्रधानमंत्री बनने का रास्ता साफ करने के लिए केपी ओली की सरकार को गिराने के कदम के पीछे भारत का हाथ है। भारत विरोधी रूख को लेकर चर्चित 61 वर्षीय प्रचंड ने ओली शासन के दौरान के समझौतों को लागू करने की जिम्मेदारी ली और कहा कि ये समझौते जिस गठबंधन सरकार के दौरान हुए, उसमें माओवादी भी शामिल थे। प्रचंड के सचिवालय से जारी बयान के अनुसार यहां उनके निवास पर हुई इस भेंट के दौरान उन्होंने कहा कि नयी सरकार अगले कुछ दिनों में बन जाएगी और उन्होंने पिछली सरकार में चीन के साथ हुए समझौतों को लागू करने का वादा किया। प्रचंड ने कहा कि नयी सरकार न केवल समझौतों को लागू करेगी बल्कि चीन के साथ नये समझौते भी करेगी।

मुजफ्फराबाद: पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में चुनावी धांधली को लेकर स्थानीय लोगों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। नीलम घाटी में शुक्रवार को लोगों में पाकिस्तान सरकार के खिलाफ भारी गुस्सा दिखा। लोगों ने पाकिस्तानी झंडे जलाए और पाक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पार्टी के नेताओं के पोस्टर पर कालिख पोत दी। दो दिन पहले भी पीओके में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन हुआ था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शरीफ सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों की पुलिस के साथ झड़पे भी हुई। प्रदर्शनकारियों ने पीओके असेंबली हॉल और अन्य सरकारी इमरातों के पास जमकर प्रदर्शन किया। मुजफ्फराबाद, कोटली, चिनारी और मीरपुर में भी लोगों ने प्रदर्शन किया। लोगों के भारी विरोध के चलते प्रशासन ने मीडिया को पूरी तरह से बैन कर दिया है। 21 जुलाई को पीओके में हुए चुनाव में नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम-लीग ने 41 में से 32 सीटें हासिल की थीं। लोगों का आरोप है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने शरीफ की पार्टी को जीताने के लिए चुनाव में धांधली की थी। इसकी वजह से ही पाकिस्तान मुस्लिम लीग को सबसे ज्यादा सीट मिलीं। मुजफ्फराबाद से नीलम घाटी तक के लोगों का कहना है कि उन्हें वोट नहीं डालने दिया गया। लोगों का कहना है कि पीओके में चुनावी नतीजा हमेशा फिक्स होता है। पाकिस्तान की जो सत्ताधारी पार्टी होती है उसे ही जीत मिलती है।

फिलाडेल्फिया: अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेटिक नेतृत्व पर हमला तेज करते हुए कहा है कि उनकी प्रतिद्वंद्वी पार्टी के नेता ‘एक ऐसी दुनिया’ की बात कर रहे हैं ‘‘जो अस्तित्व में ही नहीं है’। ट्रंप ने अमेरिका के लिए ‘एक अलग सोच’ की बात की। राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी स्वीकार करते हुए हिलेरी की ओर से दिए जाने वाले ऐतिहासिक भाषण देने से कुछ घंटे पूर्व ट्रंप ने कहा, ‘हिलेरी क्लिंटन के इस सप्ताह आयोजित हुए कन्वेंशन में डेमोक्रेटिक नेता एक ऐसी दुनिया की बात कर रहे हैं जो अस्तित्व में ही नहीं है।’ ट्रंप ने कहा, ‘एक दुनिया जहां अमेरिका में पूर्ण रोजगार है, जहां कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवाद जैसी कोई चीज नहीं है, जहां सीमा पूरी तरह सुरक्षित है और जहां बाल्टीमोर एवं शिकागो जैसे शहरों में बढ़ते अपराध से हजारों निर्दोष अमेरिकी प्रभावित नहीं हुए हैं।’ ट्रंप ने अमेरिका के लिए एक ‘अलग नजरिया’ रखते हुए ऐसे देश की बात की, ‘जहां हम वाशिंगटन की खराब प्रणाली को समाप्त कर सकें और सभी अमेरिकियों को सशक्त बना सकें ताकि वे अपने सपने साकार कर सकें।’ उन्होंने कहा, ‘हमारी सोच के अनुसार हम अमेरिका को पहले रखेंगे। यदि हम यह परिवर्तन लाते हैं तो भविष्य असीमित है और हम अमेरिका को एक बार फिर सभी के लिए महान बना देंगे।’ इस बीच रिपब्लिकन नेशनल कमेटी (आरएनसी) ने ‘द ट्रुथ’ शीषर्क से एक नया वीडियो जारी किया जिसमें आरोप लगाया गया है कि हिलेरी के गोपनीय ईमेल सर्वर पर उनके गोपनीय सूचनाएं भेजने और इस मामले में लगातार झूठ बोलने के बावजूद किस प्रकार एक धोखेबाज तंत्र उन्हें बचा रहा है।

फिलाडेल्फिया: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने हिलेरी क्लिंटन को राष्ट्रपति बनाने का पुरजोर समर्थन करते हुए आज कहा कि हर धर्म और हर नस्ल के लोगों द्वारा ‘पसंद किए जाने वाले’ प्राचीन अमेरिकी मूल्यों को जो कोई भी चुनौती देगा या खतरे में डालेगा, वह अंतत: विफल ही होगा। लोगों से हिलेरी क्लिंटन के पक्ष में मतदान करने का आग्रह करते हुए ओबामा ने उन मूल्यों का उल्लेख किया, जो उन्हें उनके कंसास निवासी दादा-दादी ने सिखाए थे। यह कहानी उन्होंने 12 साल पहले बोस्टन कन्वेंशन में सुनाई थी। ओबामा ने डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन को संबोधित करते हुए कहा, ‘जो कोई हमारे मूल्यों को खतरे में डालेगा- वह चाहे फासीवादी हो या कम्यूनिस्ट, जिहादी हो या घरेलू भड़काऊ नेता- अंतत: वह विफल ही होगा।’ उन्होंने कहा, ‘वे (दादा-दादी) मध्य भाग से आए थे। उनके पूर्वजों ने वहां लगभग 200 साल पहले बसना शुरू किया था। उनमें अधिकतर स्कॉटिश-आइरिश थे, किसान, शिक्षक, दवा विक्रेता, तेल क्षेत्र कर्मचारी थे। छोटे शहर के मेहनती लोग। इनमें से कुछ डेमोक्रेट थे लेकिन बहुत से रिपब्लिकन थे।’ ओबामा ने कहा कि उनके दादा-दादी दिखावा करने वालों, शेखीबाजों या धौंस दिखाने वालों को पसंद नहीं करते थे। उनके मन में ‘जीवंतता की कमी’ वाले लोगों या जीवन में छोटा रास्ता ढूंढ़ते रहने वालों के लिए कोई सम्मान नहीं था। उन्होंने कहा, ‘इसके बजाए, वे ईमानदारी और मेहनत जैसे मूल्यवान गुणों को महत्व देते थे। उनके लिए दया और विनम्रता, जिम्मेदारी, एक दूसरे की मदद करने जैसी चीजों का महत्व था।’ ओबामा ने कहा, ‘वे लोग इनमें यकीन रखते थे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख