ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

मैडुगुरी: नाइजीरियाई वायुसेना के एक विमान ने आज गलती से एक शरणार्थी शिविर पर बम गिरा दिया जिससे 100 से अधिक शरणार्थी मारे गए और कई लोग घायल हो गए । यह जानकारी बोर्नो राज्य के एक अधिकारी ने दी । लड़ाकू विमान बोको हराम आतंकवादियों के खिलाफ मिशन पर था, लेकिन इसने गलती से शरणार्थी शिविर पर बम गिरा दिया। सैन्य कमांडर मेजर जनरल लकी इराबोर ने कैमरून की सीमा के पास स्थित उत्तर पूर्वी रन्न में दुर्घटनावश हुई बमबारी की पुष्टि की । उन्होंने कहा कि घायल लोगों में दो सैनिक और डॉक्टर्स विदआउट बॉर्डर्स तथा अंतरराष्ट्रीय रेडक्रास समिति के लिए काम करने वाले शामिल हैं ।

 

लंदन: ब्रिटिश प्रधानमंत्री टेरीजा मे ने कहा कि अगले दो साल के भीतर ब्रिटेन यूरोपीय संघ से अलग होगा, लेकिन ब्रेग्जिट के समझौते का क्रियान्वयन ‘चरणबद्ध’ होगा ताकि किसी बड़े नुकसान से बचा जा सके। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि भारत जैसे देशों के साथ नए व्यापार समझौतों पर बातचीत चल रही है। अपने बहुप्रतीक्षित भाषण में टेरीजा ने यह भी कहा कि ब्रिटिश संसद के दोनों सदन ब्रेग्जिट से जुड़े किसी भी आखिरी समझौते पर मतदान करंगे। ब्रिटिश सांसदों की ओर से यह दबाव रहा है कि यूरोपीय संघ से ब्रिटेन के अलग होने के मामले में उनकी अधिक भूमिका होनी चाहिए। टेरीजा ने ब्रेग्जिट के लिए वार्ता के 12 लक्ष्यों को सामने रखा जिनमें कहा गया है कि ब्रिटेन यूरोपीय संघ के साथ नए सिरे से मुक्त व्यापार समझौते के लिए आगे बढ़ेगा। वह लैंकास्टर हाउस में ब्रेग्जिट पर वरिष्ठ अधिकारियों और दुनिया भर के प्रतिनिधियों को संबोधित कर रही थीं। इस दौरान ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त वाईके सिन्हा भी उपस्थित थे। अपने 40 मिनट के भाषण में प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मैं स्पष्ट कर देना चाहती हूं। जो प्रस्ताव मैं रख रही हूं उसका मतलब एकल बाजार की सदस्यता नहीं हो सकता। इन सभी इरादों और प्रस्तावों का मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि यूरोपीय संघ को छोड़ा जाए। यही वजह है कि जनमत संग्रह के दौरान दोनों पक्षों ने स्पष्ट किया कि मतदान का मतलब एकल बाजार को छोड़ना होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘हम एक व्यापक विश्व में जाना चाहते हैं, पूरी दुनिया में व्यापार करना चाहते हैं।

मास्को: रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने निवर्तमान अमेरिकी प्रशासन पर फर्जी आरोपों के प्रसार के जरिये निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को कमजोर करने का आरोप लगाया है। आज एक संवाददाता सम्मेलन में पुतिन ने ट्रंप के खिलाफ पेश किये गये दस्तावेजों को निर्वाचित राष्ट्रपति को कमजोर करने की ओबामा प्रशासन की कोशिशों का हिस्सा बताया। मॉस्को के एक होटल में ट्रंप की यौन गतिविधियों से जुड़े दस्तावेजों के फर्जी बताते हुए पुतिन ने खारिज कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि इससे संबंधित आदेश देने वाले ‘वेश्याओं से भी बदतर’ हैं। ट्रंप ने आरोपों को ‘फर्जी’ बताकर खारिज किया।

वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ईरान के साथ परमाणु समझौते की पहली वषर्गांठ पर इस करार की महत्ता एवं ठोस परिणामों पर जोर दिया और चेताया कि विश्व की बड़ी शक्तियों के समर्थन वाले इस समझौते को रद्द नहीं किया जाए। ओबामा ने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर स्पष्ट रूप से इशारा करते हुए कहा, ‘अमेरिका को यह याद रखना चाहिए कि यह समझौता वर्षों के कार्य का परिणाम है और यह केवल अमेरिका एवं ईरान ही नहीं, बल्कि विश्व की बड़ी शक्तियों के बीच समझौते का प्रतिनिधित्व करता है।’ उन्होंने कहा कि इस समझौते से अमेरिका एवं विश्व को एक सुरक्षित स्थान बनाने के लिए महत्वपूर्ण, ठोस परिणाम मिले हैं और यह ईरान को परमाणु हथियार प्राप्त करने से पुष्ट तरीके से रोकता है। ओबामा ने कहा कि इस प्रकार का कूटनीतिक समाधान एक अनियंत्रित ईरानी परमाणु कार्यक्रम या पश्चिम एशिया में एक अन्य युद्ध की स्थिति में कहीं अधिक बेहतर है। ट्रंप ने परमाणु समझौते की अक्सर निंदा की है और उन्होंने जर्मनी के बिल्ड समाचार पत्र एवं ‘टाइम्स ऑफ लंदन’ को रविवार को दिए साक्षात्कार में भी कहा था, ‘मैं ईरान समझौते से खुश नहीं हूं। मुझे लगता है कि यह अब तक के सबसे खराब समझौतों में से एक है।’ लेकिन उन्होंने इस बात पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया कि वह समझौते पर फिर से वार्ता करना चाहते हैं या नहीं जबकि उन्होंने राष्ट्रपति पद के लिए अपने चुनाव प्रचार अभियान में लगातार इस बात पर जोर दिया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख