ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

बांजुल: गांबिया के राष्ट्रपति याहया जाम्मेह ने अपना कार्यकाल खत्म होने के सिर्फ दो दिन पहले देश में आपातकाल की घोषणा कर दी जिसके बाद ब्रिटिश और हालैंड की ट्रैवल एजेंसियों ने गांबिया से हजारों पर्यटकों को निकालने की तैयारी कर ली है। जाम्मेह ने 22 वर्षों तक गांबिया में सत्ता संभाली। उन्होंने दिसंबर में हुए चुनाव में अपने प्रतिद्वंद्वी अदामा बैरो की जीत शुरुआत में स्वीकर ली थी लेकिन बाद में उन्होंने यह कहते हुए इसे खारिज कर दिया कि मतों की गिनती दोषपूर्ण थी। उन्होंने इस सबंध में देश के सुप्रीम कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई। जाम्मेह ने सरकारी टीवी पर घोषणा की कि एक दिसंबर को हुए राष्ट्रपति चुनाव और गांबिया के आंतरिक मामलों में बहुत अधिक और असामान्य ढंग से किये गये विदेशी हस्तक्षेप की वजह से आपातकाल घोषित किया जाता है। जाम्मेह ने कहा, ‘आपातकाल लगने के बाद से नागरिकों पर गांबिया के कानूनों का उल्लंघन करने, हिंसा को बढ़ावा देने और सार्वजनिक व्यवस्था एवं शांति को भंग करने के उद्देश्य से कार्य करने पर प्रतिबंध होगा।’ जाम्मेह ने सुरक्षा बलों को कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए कहा है। संसद के एक सूत्र ने बताया कि गांबिया के संविधान के अनुसार अगर नेशनल एसेंबली आपातकाल की पुष्टि कर देती है तो आपातकाल की स्थिति 90 दिनों के लिए रहती है।

वॉशिंगटन: अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भारत के साथ संबंधों को मजबूत करने को ‘वास्तविक प्राथमिकता’ बताया और चरमपंथ से लड़ने तथा आर्थिक संबंध बढ़ाने के लिए प्रभावी तरीके से काम करने पर जोर दिया। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने राष्ट्रपति के प्रवक्ता के तौर पर कल अपने अंतिम संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘राष्ट्रपति ओबामा ने भारत के साथ हमारे संबंधों को मजबूत करने को वास्तविक प्राथमिकता के तौर पर रखा।’ उन्होंने कहा, ‘राष्ट्रपति का मानना है कि इससे हमारे आर्थिक हित और राष्ट्रीय सुरक्षा के हित सधते हैं और यह भारतीय प्रधानमंत्री के राष्ट्रपति ओबामा के कार्यकाल के दौरान दौरे तथा ओबामा के भारत दौरे से साबित होता है।’ ओबामा के आठ वर्ष के कार्यकाल के दौरान वह अमेरिका के पहले राष्ट्रपति थे जिन्होंने दो बार भारत का दौरा किया और साथ ही ओवल कार्यालय में भारतीय नेताओं की कई बार अगवानी की। इसमें तीन बार पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और दो बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगवानी शामिल है। ओबामा ने मोदी से पहली बार सितम्बर 2014 में बैठक के बाद करीब आठ बार मुलाकात की।

वाशिंगटन: अमेरिका के निवर्तमान ओबामा प्रशासन ने पाकिस्तान के साथ अमेरिका के रिश्ते को असाधारण रूप से जटिल बताते हुये उम्मीद जताई कि अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप देश को सुरक्षित स्थान बनाने के मकसद से आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए पाकिस्तान के साथ सहयोग बढ़ाएंगे। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने कल कहा कि खासकर राष्ट्रीय सुरक्षा के मामले में पाकिस्तान के साथ अमेरिका का रिश्ता निस्संदेह असाधारण रूप से जटिल है। उन्होंने कहा कि कुछ ऐसे क्षेत्र हैं जहां अमेरिका और पाकिस्तान आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए और चरमपंथ से लड़ने के लिए प्रभावी ढंग से सहयोग करने में सक्षम रहे हैं। दुर्भाग्य से, पाकिस्तान एक ऐसा देश हे जहां आतंकवाद से कई लोग पीड़ित रहे हैं। उन्होंने कहा कि ओबामा को पूरा उम्मीद है कि अगला प्रशासन पाकिस्तान के साथ सहयोग को बढ़ाने में सक्षम होगा क्योंकि इससे पाकिस्तान और अमेरिका दोनों में सुरक्षा बढ़ेगी।

दावोस: अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप के शपथग्रहण समारोह के महज कुछ ही दिन पहले निवर्तमान अमेरिकी विदेश मंत्री जान केरी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि विश्व नेताओं से संवाद स्थापित करने की ओबामा सरकार की नीति उलटी नहीं जाएगी। केरी ने कहा कि अमेरिका आज दुनिया की सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था बन गया है। कुछ उभरती हुई अर्थव्यवस्थाएं भी हैं, लेकिन अमेरिका ज्यादा अच्छा कर रहा है। विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक के सत्र को संबोधित करते हुए अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा कि ओबामा प्रशासन ने सभी मामलों में, चीन समेत देशों के साथ पहुंच बनाने और उनसे संवाद बनाने में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। केरी के अनुसार दक्षिण चीन सागर में भी अमेरिका ने गैर-दखलअंदाजी का बहुत कड़ा रूख अपनाया और संबंधित पक्षों को आपस में उसे हल करने दिया। उन्होंने कहा कि रूस में भी ओबामा प्रशासन ने पहुंच बनाने और संवाद करने की कोशिश की।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख