ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ विपक्ष की ओर से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को रविवार को नेशनल असेंबली के डिप्टी स्पीकर ने खारिज कर दिया। प्रस्ताव के खारिज होने के बाद इमरान खान ने राष्ट्र को संबोधित किया। जिसमें उन्होंने बताया कि उन्होंने राष्ट्रपति आरिफ अल्वी से नेशनल असेंबली भंग करने की सिफारिश की, जिसे मंजूर कर लिया गया। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने देश में ताजा चुनाव कराने की सलाह दी है।

केंद्रीय मंत्री फार्रूख हबीब ने एक ट्वीट में कहा कि नेशनल असेंबली भंग हो गई है और अब देश में 90 दिनों के भीतर फिर से चुनाव कराए जाएंगे।

पाकिस्तानी पीएम ने एक बार फिर अपने संबोधन में विपक्ष के इस पूरे अभियान को विदेशी साजिश बताया और कहा कि 'कोई विदेशी ताकत इस कौम का मुस्तकबिल नहीं तय करेगा।' उन्होंने कहा कि 'मैं कौम से कहता हूं कि आप चुनावों की तैयारी करें, इस कौम का मुस्तकबिल कोई और तय नहीं करेगा, आप तय करेंगे।' इमरान खान ने कहा कि 'स्पीकर के फैसले पर हर पाकिस्तानी को मुबारकबाद देता हूं।

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में इन दिनों सियासत गरमाई हुई है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अपनी कुर्सी बचाने में जुटे हुए हैं। आज पाक पीएम के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होनी थी, लेकिन स्पीकर ने विदेशी साजिश का आरोप लगाकर अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। इसके बाद संसद की कार्यवाही स्थगित हो गई है। 

अविश्वास प्रस्ताव से जुड़ी अहम जानकारियां

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को रविवार को राहत मिल गई है। नेशनल असेंबली में उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव खारिज हो गया है। डिप्टी स्पीकर कासिम खान सूरी ने प्रस्ताव को अनुच्छेद 5 के विपरीत बताया था। क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान को विपक्ष के अलावा प्रमुख सहयोगियों की तरफ से चुनौतियों का सामना करना पड़ा था। कई सहयोगी दलों ने उनका साथ छोड़ दिया था। हालांकि, इमरान खान ने भी दावा किया था कि उनके पास कई योजनाएं हैं।

नई दिल्ली: विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन कोवैक्सिन की संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों के जरिए सप्लाई को सस्पेंड कर दिया है। निरीक्षण में पाई गई कमियों को दूर करने और सुविधाओं को अपग्रेड करने के मकसद से यह फैसला लिया गया है। डब्ल्यूएचओ ने बयान के अनुसार वैक्सीन प्राप्त करने वाले देशों से उचित कार्रवाई करने के लिए कहा गया है, लेकिन यह साफ नहीं है कि उचित कार्रवाई क्या होगी।

डब्ल्यूएचओ ने कहा कि टीका प्रभावी है और सुरक्षा को लेकर कोई चिंता नहीं है, लेकिन निर्यात के लिए उत्पादन को स्थगित करने से कोवैक्सिन की आपूर्ति बाधित होगी। यह निलंबन 14 से 22 मार्च तक डब्ल्यूएचओ पोस्ट इमरजेंसी यूज लिस्टिंग (ईयूएल) निरीक्षण के परिणामों के जवाब में है। वैक्सीन निर्माता ने भी निर्यात के लिए कोवैक्सिन के उत्पादन को निलंबित करने की अपनी प्रतिबद्धता का संकेत दिया है।

इससे पहले दवा निर्माता कंपनी भारत बायोटेक ने कहा था कि वह अपनी सभी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में कोविड-19 के टीके कोवैक्सीन के उत्पादन को अस्थायी रूप से कम कर रहा है।

कीव: यूक्रेन की राजधानी कीव के बाहर एक शहर बुचा में लगभग 300 लोग सामूहिक कब्र में दफन हैं। शहर के मेयर ने शनिवार को मीडिया को बताया कि यूक्रेनी सेना ने रूस से प्रमुख शहर पर नियंत्रण कर लिया था। "बुचा में, हम पहले ही 280 लोगों को सामूहिक कब्रों में दफन कर चुके है।" मेयर अनातोली फेडोरुक ने ये जानकारी एक एजेंसी को फोन पर दी।

मेयर अनातोली फेडोरुक ने कहा कि रूस के भारी तबाही मचाने के बाद इस शहर की सड़कें लाशों से अटी पड़ी हैं। बुचा में एक ही गली में कम से कम 20 शवों को देखा। फेडोरुक ने कहा, "इन सभी लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इनके सिर के पिछले हिस्से में गोली लगी है।" उन्होंने कहा कि मरने वालों में पुरुष और महिलाएं शामिल थे और उन्होंने मृतकों में एक 14 वर्षीय लड़के को देखा था।

मेयर अनातोली फेडोरुक के मुताबिक इनमें से कई शवों पर सफेद पट्टियां थीं। उन्होंने कहा कि शहर में पूरे परिवार मारे गए, जिनमें बच्चे, महिलाएं, दादी, पुरुष सब शामिल थे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख