ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में इन दिनों सियासत गरमाई हुई है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अपनी कुर्सी बचाने में जुटे हुए हैं। आज पाक पीएम के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होनी थी, लेकिन स्पीकर ने विदेशी साजिश का आरोप लगाकर अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। इसके बाद संसद की कार्यवाही स्थगित हो गई है। 

अविश्वास प्रस्ताव से जुड़ी अहम जानकारियां

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को रविवार को राहत मिल गई है। नेशनल असेंबली में उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव खारिज हो गया है। डिप्टी स्पीकर कासिम खान सूरी ने प्रस्ताव को अनुच्छेद 5 के विपरीत बताया था। क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान को विपक्ष के अलावा प्रमुख सहयोगियों की तरफ से चुनौतियों का सामना करना पड़ा था। कई सहयोगी दलों ने उनका साथ छोड़ दिया था। हालांकि, इमरान खान ने भी दावा किया था कि उनके पास कई योजनाएं हैं।

डॉन के अनुसार, नेशनल असेंबली के डिप्टी स्पीकर कासिम खान सूरी ने रविवार को प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। उन्होंने प्रस्ताव को अनुच्छेद 5 के विपरीत बताया है। विपक्षी दलों की तरफ से स्पीकर असद कैसर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव दाखिल होने के बाद सूरी ने सत्र की अध्यक्षता की थी।

मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि इमरान खान अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग के बाद गिरफ्तार किए जा सकते हैं।

पीएमएल एन ने वोटिंग से पहले दावा किया है कि विपक्ष 1के साथ 176 सदस्य हैं। जबकि, इमरान खान को सरकार बचाने के लिए 172 मतों की जरूरत है। शहबाज शरीफ और बिलावल भुट्टो वोटिंग के लिए पहुंच चुके हैं।

इमरान पर फैसले के बीच राजधानी इस्लमाबाद में धारा 144 लागू

इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव से पहले राजधानी इस्लामाबाद में धारा 144 लागू कर दी गई है। सरकार राजधानी में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचना चाहती है। साथ ही शहर में वाहनों में सवारी के साथ यात्रा करने पर रोक लगा दी है। खबरें सामने आई थी कि सियासी माहौल के बीच इस्लामाबाद में हिंसा भड़क सकती है।

स्पीकर को हटाने का प्रस्ताव पेश किया गया

पाकिस्तान में प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होनी है। इससे पहले विपक्ष के सदस्य ने नेशनल असेंबली के स्पीकर असद कैसर को हटाने के लिए प्रस्ताव पेश किया है। खास बात है कि खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की प्रक्रिया में देरी के चलते विपक्ष ने कैसर जमकर आलोचना की थी।

वोटिंग से पहले हटाए गए पंजाब के गवर्नर

डॉन की खबर के अनुसार, सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने जानकारी दी कि सरकार ने पंजाब गवर्नर चौधरी मोहम्मद सरवर को पद से हटा दिया गया है। खास बात है कि यह घोषणा पीएम खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ वोटिंग से पहले हुई।

'देश के गृहयुद्ध की ओर धकेल रहे इमरान खान'

डॉन के अनुसार, नेशनलस असेंबली में विपक्ष के नेता शहबाज शरीब ने एक बार फिर पीएम खान पर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाए हैं कि खान 'देश को बांटने की कोशिश कर रहे हैं और देश को गृहयुद्ध की ओर धकेल रहे हैं।' कहा जा रहा है कि अगर खान सत्ता से हटते हैं तो शरीफ का अगला प्रधानमंत्री बनना तय है।

इस्लामाबाद में हिंसा की आशंका

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, पाकिस्तान में सत्तारूढ़ दल पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ सरकार और नेतृत्व ने इस्लामाबाद में हिंसा भड़काने का फैसला लिया है। खबर है कि पीटीआई विपक्ष के सांसदों को निचले सदन में प्रवेश करने से रोक सकते हैं।

अविश्वास प्रस्ताव के विरोध में लोग सड़कों पर उतरें : इमरान खान

नेशनल असेंबली में अविश्वास मत से पहले प्रधानमंत्री इमरान खान ने शनिवार को पाकिस्तान में देशव्यापी विरोध का आह्वान किया। एक चैनल के प्रश्नोत्तर सत्र में उन्होंने लोगों से विपक्ष के द्वारा उनके खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के विरोध में रविवार को सड़कों पर उतरने को कहा। इमरान ने कहा कि पाकिस्तान के अलावा अगर कोई और देश होता तो लोग अब तक सड़कों पर उतर गए होते। मैं आप सभी से रविवार को सड़कों पर उतरने का आह्वान करता हूं। आपको अपने विवेक के लिए इस देश के हित में ऐसा करना चाहिए। उन्होंने युवाओं से आंदोलन करने और बाहरी ताकतों की साजिश के खिलाफ आवाज उठाने का भी आग्रह किया है।

शाहबाज प्रधानमंत्री बने तो अमेरिका की गुलामी करेंगे : इमरान

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शनिवार को विपक्ष पर जोरदार हमला किया। उन्होंने कहा कि अगर पीएमएल-एन नेता शाहबाज शरीफ ने पाकिस्तान की सत्ता संभाली तो वह अमेरिका की गुलामी करेंगे। खान ने एक चैनल के सवाल-जवाब के सत्र में ये बातें कही। उन्होंने कहा कि शाहबाज शरीफ अमेरिका के गुलाम होंगे। साथ ही कहा कि उन पर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं।

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख