ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित

कीव: यूक्रेन पर हमले के दौरान 24 फरवरी को चेरनोबिल परमाणु ऊर्जा संयंत्र पर कब्‍जा करने वाले रूसी सैनिकों ने स्‍टेशन और अन्‍य एक्सक्लुजन जोनस को छोड़ना शुरू कर दिया है। यूक्रेन की न्‍यूक्लियर कंपनी एनेरगोटाम ने यह जानकारी दी। यूक्रेनी न्‍यूक्लियर कंपनी ने बताया, 'आज सुबह आक्रमणकारी सैनिकों ने चेरनोबिल परमाणु ऊर्जा संयंत्र को छोड़ने का इरादा जताया। रूसी सैनिकों ने बेलारूस के साथ लगी यूक्रेनी सीमा की ओर मार्च किया। रूसी सैनिकों की बेहद कम संख्‍या भी स्‍टेशन में बनी हुई है।

कई इलाकों में बैकफुट पर रूसी फौज

अमेरिका ने कहा है कि राजधानी कीव के बाहरी इलाकों में यूक्रेनी सेना का प्रतिरोध बढ़ने पर रूसी सेना को पीछे हटना पड़ा। इसके चलते कई उपनगरीय इलाके उसके हाथ से निकल गए। इसी दौरान तुर्की में हुई दोनों देशों की वार्ता में रूसी वार्ताकारों ने आपसी विश्वास बढ़ाने के लिए कीव और चार्निहीव पर हमले कम करने की घोषणा कर दी। वास्तव में कीव में पिछड़ने के बाद रूस ने यह घोषणा की।

इस्‍लामाबाद: विपक्ष के अविश्‍वास प्रस्‍ताव का सामना कर रहे पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने आज राष्‍ट्र को संबोधित किया। इस मौके पर उन्‍होंने कहा कि मैंने आपको लाइव संबोधित करने का फैसला किया है। इस मौके पर उन्‍होंने इंसान और इंसानियत के बारे में बात की। इमरान ने कहा कि मुल्‍क अपने इतिहास में एक निर्णायक क्षण में पहुंच गया है। आज आपसे मुल्‍क की मुस्‍तकबिल के बारे में अहम बात करूंगा। हमारे सामने दो रास्‍ते हैं, हमें कौन सा रास्‍ता अख्तियार करना है, इससे पहले आपसे दिल की बातें करूंगा।

उन्‍होंने कहा कि आजाद लोग ही आत्‍मसम्‍मान का महत्‍व जानते हैं। खुशनसीब हूं कि मैं आजाद पकिस्‍तान में पैदा हुआ। मेरे माता-पिता हमेशा कहा करते थे तुम खुशनसीब हो कि आजाद मुल्‍क में पैदा हुए। उन्‍हें अंग्रेजी हुकूमत से बुरा लगा था। पाकिस्‍तान मुझसे महज पांच साल बढ़ा है। मैं आजादी के बाद पैदा होने वाली मुल्‍क की पहली पीढ़ी से हूं।' उन्‍होंने कहा, 'एक बच्‍चे के रूप में मुझे याद है कि पाकिस्‍तान आगे बढ़ रहा था। कोरिया यह जानने के लिए पाकिस्‍तान आया था कि हम कैसे बढ़े।'

कीव/मास्को/वाशिंगटन: यूक्रेन में बुधवार को फिर से लड़ाई छिड़ गई है और अमेरिकी खुफिया एजंसी ने दावा किया है कि व्लादिमीर पुतिन अपनी ही सेना द्वारा गुमराह किए जाने के बाद गुस्से में हैं। रूस के संकेत के बावजूद कि यूक्रेन में तनाव कम करने की योजना है। हालांकि, संयुक्त राष्ट्र द्वारा अनुमानित शरणार्थियों की संख्या चार मिलियन से ऊपर होने के बावाजूद रूस का युद्ध को लेकर अभी भी सख्त रुख नजर आ रहा है। जानकारी के अनुसार पत्रकारों ने इरपिन शहर की दिशा से कीव के उत्तर-पश्चिम में लगातार विस्फोटों की आवाज सुनी। उम्मीद है कि इस्तांबुल में वार्ता पश्चिमी समर्थक यूक्रेन में शांति का द्वार खोल सकती है। जानकारी के अनुसार पत्रकारों ने इरपिन शहर की दिशा से कीव के उत्तर-पश्चिम में लगातार विस्फोटों की आवाज सुनी।

यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने एक संबोधन में कहा कि "हम किसी पर विश्वास नहीं करते हैं।" यूक्रेनियन "हमारे क्षेत्र के हर मीटर के लिए लड़ाई" जारी रखेंगे। रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसने अस्थायी निकासी गलियारे खोलने की यूक्रेन की योजना को स्वीकार कर लिया था।

इस्लामाबाद: पाकिस्तान की गठबंधन सरकार में शामिल एक अहम दल मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट-पाकिस्तान (एमक्यूएम-पी) ने बुधवार को विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में मतदान का एलान कर दिया। इसके साथ ही इमरान सरकार संसद में अल्पमत में आ गई है। सरकार में शामिल एमक्यूएम-पी कोटे के दो मंत्रियों ने भी इस्तीफा दे दिया है। इसके बाद प्रधानमंत्री इमरान खान ने आनन-फानन में कैबिनेट की विशेष बैठक बुलाई। इस्तीफे की अटकलों के बीच गृह मंत्री राशिद खान ने दावा किया है कि इमरान 'आखिरी बाल तक खेलेंगे।

बागियों का नया एलान

एमक्यूएम-पी प्रमुख खालिद मकबूल सिद्दीकी ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा, 'हम सहिष्णुता व सच्चे लोकतंत्र की राजनीति के लिए नई शुरुआत करना चाहते हैं।' पार्टी ने गत दिवस सरकार के सामने तीन मांगें रखी थीं। संसद के निचले सदन नेशनल असेंबली में एमक्यूएम-पी के सात सदस्य हैं। पांच सदस्यों वाली बलूचिस्तान अवामी पार्टी (बीएपी) सोमवार को विपक्ष के साथ जाने का एलान कर चुकी है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख