लखनऊ: अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए गठित 'राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास' की आज दिल्ली में पहली बैठक हुई। वहीं, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मुखिया शरद पवार ने मोदी सरकार से मस्जिद निर्माण के लिए ट्रस्ट बनाने के लिए सवाल पूछा है। एक कार्यक्रम को संबोघित करते हुए शरद पवार ने सरकार से पूछा है कि आप जैसे राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट बना सकते हैं तो मस्जिद के लिए क्यों नहीं? उन्होंने कहा कि देश तो सबका है और सभी के लिए है।
वहीं, राकांपा महासचिव प्रफुल्ल पटेल ने दिल्ली में राममंदिर को लेकर हो ट्रस्ट की बैठक के बारे में सवाल पर कहा, 'सारी पार्टियों ने भारत में पहले से ही एक भूमिका रखी थी कि जहां कोर्ट का सवाल आएगा, हम उसे सर्वोच्च मानेंगे। कोर्ट का जो फैसला हुआ, सभी ने मान लिया। अमन चैन और भाईचारा सदैव सभी के बीच बना रहे और ये विवाद हमेशा के लिए खत्म हो। यही हम सबकी मंशा है।' आज लखनऊ में राकांपा ने राज्यस्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया।
इसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार भी शामिल हुए।