ताज़ा खबरें
हरियाणा नगर निकाय चुनाव में बीजेपी का 10 में से नौ सीटों पर कब्जा
राज्यसभा में विपक्ष ने डुप्लीकेट मतदाता फोटो पहचान पत्र का उठाया मुद्दा
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दी संभल की जामा मस्जिद में रंगाई-पुताई की मंजूरी

आगरा: आगरा के सर्किट हाउस सभागार में मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डोनाल्ड ट्रंप के दौरे की तैयारियों की समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति का स्वागत उत्सव की तरह होना चाहिए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 24 फरवरी को आगरा आ रहे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा में किसी तरह की चूक हुई तो अफसरों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने मंडलायुक्त और जिलाधिकारी से कहा कि खेरिया एयरपोर्ट से लेकर ताजमहल तक कहीं भी गंदगी, धूल और बदबू नहीं होनी चाहिए। ट्रंप का स्वागत उत्सव की तरह किया जाए। सर्किट हाउस सभागार में मंगलवार शाम साढ़े छह से साढ़े सात बजे तक मुख्यमंत्री ने ट्रंप के दौरे की तैयारियों की समीक्षा बैठक की। मंडलायुक्त अनिल कुमार और जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने प्रशासन की तैयारियों का ब्लू प्रिंट मुख्यमंत्री के सामने रखा।

उन्होंने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति का काफिला 12 मिनट में 15 किमी रास्ता तय कर खेरिया से ताज पहुंच जाएगा। इस बीच में 26 हजार स्कूली बच्चे हाथों में भारत और अमेरिका के झंडे लेकर स्वागत करेंगे। चौराहों पर 3000 कलाकार नृत्य के माध्यम से ट्रंप को ब्रज और देश की संस्कृति से रूबरू कराएंगे।

 

एडीजी जोन अजय आनंद ने सुरक्षा का ब्लू प्रिंट पेश किया। इसमें सुरक्षा के लिए 6000 पुलिसकर्मी तैनात किए जाने है। एनएसजी और एटीएस के कमांडो भी रहेंगे। एडीजी ने बताया कि रूट के दोनों ओर के सभी लोगों, किराएदारों का सत्यापन कर लिया गया है।

मुख्यमंत्री योगी ने ब्लू प्रिंट के अनुसार काम करने के लिए कहा। साथ ही हिदायत दी कि सुरक्षा में कोई चूक न हो। मुख्यमंत्री राजकीय विमान से राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह के साथ शाम साढ़े चार बजे आए। साढ़े सात बजे वापस गए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख