ताज़ा खबरें
चुनाव मशीनरी राजनीतिक दलों संग बैठकें करके मुद्दों को हल करें:सीईसी
पंजाब:प्रदर्शन से पहले किसान नेताओं को हिरासत में लिया, कई नजरबंद
डेटा संरक्षण के नाम पर आरटीआई को कमजोर कर रही सरकार: खड़गे
महाराष्ट्रः बीड के सरपंच हत्याकांड में घिरे मंत्री धनंजय मुंडे ने दिया इस्तीफा
पंजाब सीएम के साथ बैठक रही बेनतीजा, किसान विरोध प्रदर्शन पर अड़े
मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को बीएसपी से किया निष्कासित

सीतापुर: सीतापुर जेल कर्मियों का रिश्वत लेते वीडियो सामने आने के बाद शुक्रवार को इसकी जांच के आदेश जारी कर दिए गए। पुलिस महानिदेशक (जेल) आनंद कुमार ने इस बारे में कहा कि मैंने वीडियो नहीं देखा है लेकिन यह बात मेरे संज्ञान में आई है। हम इस मामले की जांच करवाएंगे और कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अगर कोई पुलिसकर्मी ऐसा करता पाया गया तो उसे बर्खास्त कर दिया जाएगा। आपको बता दें कि उन्नाव कांड के आरोपी और एमएलए कुलदीप सिंह सेंगर भी इसी जेल में बंद है।

वीडियो में सीतापुर जेल के बाहर कुर्ता-पयजामा पहने एक व्यक्ति जेल से बाहर आता है और एक पुलिसकर्मी को कुछ देता दिखाई पड़ रहा है। इस व्यक्ति की पहचान रिंकू शुक्ला के रूप में की गई है। रिंकू उन्नाव जिला पंचायत का सदस्य है व सेंगर का करीबी माना जाता है। वीडियो के दूसरे हिस्से में मोटरसाईकिल पर सवार होकर आया एक युवक किसी से विधायक से मिलवाने की बात कहते हुए सुनाई दे रहा है। इस पर वह व्यक्ति कह रहा है कि अभी सख्ती चल रही है बाद में आना।

रिंकू शुक्ला से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सेंगर से मिलने के लिए उनका इरादा पुलिसकर्मियों को घूस देने का नहीं था। शुक्ला ने बताया कि यह मेरी आदत है। जब मैं जेल मिलने जाता हूं तो उन्हें (पुलिसकर्मियों) को चाय-पानी के लिए कुछ दे देता हूं। यह रिश्वत नहीं है। मैं दस पन्द्रह दिन पहले सेंगर से मिला था क्योंकि वह मेरे विधायक हैं। मैं भाजपा से जुड़ा हुआ नहीं हूं।'

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख