ताज़ा खबरें
चमोली-बद्रीनाथ हाईवे पर हादसा: भारी हिमस्खलन में दबे 57 मजदूर
आतिशी ने विपक्षी विधायकों के खिलाफ कार्रवाई पर अध्यक्ष को लिखा पत्र
असम चुनाव में कांग्रेस वोटर लिस्ट में बदलावों पर रखेगी पैनी नज़र
संभल की मस्जिद में अभी रंगाई पुताई नहीं होगी, हाई कोर्ट का फैसला

रायबरेली: कांग्रेस के स्टार प्रचारक पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने रविवार को पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला। साथ ही कहा कि यह चुनाव हिदुस्तान को बचाने के लिए हो रहा है। उन्होंने लोगों से कहा कि इस बार वे पीएम चुनने जा रहे हैं। इसलिए सोनिया गांधी को रिकार्ड मतों से जिताएं। शहर के रिफार्म क्लब में आयोजित जनसभा में सिद्धू ने कहा कि अगर जीएसटी और नोटबंदी अच्छी थी तो प्रधानमंत्री इन मुद्दों पर चुनाव क्यों नहीं लड़ रहे हैं। सिद्धू ने कहा कि भाजपा ने अपने मेनीफेस्टो में 364 बातें कही थीं लेकिन उनमें एक भी पूरी नहीं हुई।

उन्होंने कहा कि पीएम ने पूरे देश में झूठ बोला। राहुल गांधी जो कहते हैं वो करते हैं। उनकी ईमानदारी यह है कि मध्य प्रदेश, राजस्थान व छत्तीसगढ़ सरकार बनने के बाद उन्होंने कहा कि अगर पूर्ववर्ती सरकारों की कोई बेहतर योजना होगी तो वह बंद नहीं की जाएगी बल्कि उसे और बेहतर तरीके से चलाया जाएगा लेकिन मोदी ने ऐसा नहीं किया। उन्होंने रायबरेली में चलने वाली योजनाओं को रोक दिया। सोनिया गांधी को असली राष्ट्रभक्त बताते हुए सिद्धू ने कहा कि उनका जैसा त्याग और साहस किसी में नहीं है।

उन्होंने कहा कि अगर वो चाहतीं तो अपने बेटे को व स्वयं प्रधानमंत्री बन सकती थीं लेकिन उन्होंने मनमोहन सिंह को प्रधानमंत्री बनाया। उन्होंने कहा अगर नोटबंदी अच्छी थी, जीएसटी अच्छी थी तो इस पर चुनाव क्यों नहीं लड़ रहे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख