नोएडा: दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में गैंगरेप का शर्मनाक मामला सामने आया है। जहां बदमाशों ने एक युवती को गाड़ी में बंधक बना कर उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे मेडिकल के लिए भेजा है।
पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। मामला नोएडा के सेक्टर 39 थाना इलाके का है। बीती रात, कार सवार कुछ बदमाशों ने नोएडा गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन से एक युवती को जबरन अगवा कर लिया।
जिसके बाद गाड़ी में ही उसे बंधक बनाकर बदमाश दिल्ली ले गए। जहां आरोपियों ने उसके साथ चलती कार में गैंगरेप किया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी युवती को सड़क पर छोड़कर फरार हो गए। किसी तरह से पीड़िता ने इस बात की शिकायत पुलिस से की।
पुलिस फौरन हरकत में आ गई और मामला दर्ज कर लिया। पीड़िता को मेडिकल के लिए फौरन अस्पताल भेजा गया। पुलिस इस मामले में कार्रवाई करते हुए घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।
पुलिस के मुताबिक गैंग रैप के आरोपियों की पहचान कर उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।