कानपुर: महाराजपुर के एक स्कूल में टीचरों ने कक्षा आठ के छात्र को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। छात्र के बेहोश होने पर टीचरों के हाथ पैर फूल गए। उसे हास्टल ले जाया गया और वहां उसे हल्दी वाला दूध पिलाया गया। गुरुवार को मामले ने तूल पकड़ा. परिजनों ने फीस वसूलने का आरोप लगाते हुए टीचर और प्रबंधन के खिलाफ महाराजपुर थाने में तहरीर दे दी है।
उमेश कुमार सिंह का बेटा निखिल आरके एजुकेशन सेंटर महाराजपुर में कक्षा आठ का छात्र है। उमेश और निखिल का आरोप है कि स्कूल फीस 25,500 रुपये हैं और निखिल के 15 हजार जमा हो चुके हैं। बाकी फीस वसूलने के लिए स्कूल प्रबंधन दबाव बना रहा था। इसी के चलते बुधवार को स्कूल टीचर प्रियंका मिश्रा, अतुल और धर्मेन्द्र ने निखिल को बेरहमी से पीटा। उसके पूरे शरीर पर मार के निशान आ गए हैं।
निखिल के मुताबिक वह मार खाते-खाते बेहोश हो गया। तब घबराए टीचर उसे हास्टल ले गए और वहां हल्दी वाला दूध पिलाया। आरोपी टीचर प्रियंका मिश्रा का कहना है कि निखिल बहुत बदमाश है और पढ़ाई में मन नहीं लगाता।
इसी के चलते मंगलवार को प्रियंका ने निखिल की मां को फोन कर शिकायत की थी। बुधवार की सुबह जब निखिल स्कूल पहुंचा तो उसने भरी क्लास के बीच प्रियंका को गाली दी. जिसके कारण यह घटना हुई।
स्कूल प्रिंसिपल ज्योति बाला बाजपेई का कहना है कि मैंने हाल में स्कूल ज्वाइन किया है। घटना के बारे में बहुत अधिक जानकारी नहीं है। फीस जैसी कोई बात नहीं है। प्रबंध तंत्र ने टीचर को निकाल दिया है। एसओ महाराजपुर तुलसीराम पांडेय ने कहा कि मामले में तहरीर मिली है। जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।