ताज़ा खबरें
जितनी जल्दी संभव हो,केंद्र सरकार कराएं जाति जनगणना: सोनिया गांधी
ऐतिहासिक गिरावट: रुपया 45 पैसे टूटकर 87.95 प्रति डॉलर पर पहुंचा

लखनऊ: यूपी में एक और ट्रेन हादसा हो गया है। सोनभद्र के ओबरा थाना इलाके के फफराकुण्ड रेलवे स्टेशन के पास हावड़ा से जबलपुर जा रही शक्तिपुंज एक्सप्रेस की सात बोगियां पटरी से उतर गईं। सोनभद्र जिले में ओबरा डैम रैलवे स्टेशन के पास शक्तिपुंज एक्सप्रेस आज सुबह 6 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ट्रेन के 7 कोच पटरी से उतर गईं । ट्रेन हावड़ा से जबलपुर जा रही थी। हालांकि किसी के हताहत होने की कोई खबर अभी नहीं आई है। लेकिन हादसा होते ही ट्रेन में अफरातफरी मच गई। ओबरा सोनभद्र का एक छोटा सा शहर है। ट्रेन में कुल 21 डिब्बे हैं। ट्रेन से उन सात बोगियों को अलग करके 7 बजकर 58 मिनट पर घटनास्थल से रवाना कर दिया गया है। हादसे के बाद चोपन-कटनी रेलमार्ग पूरी तरह से बाधित हो गई है। एसी के चार, जनरल के दो और एसएलआर का एक डिब्बा है जो पटरी से उतरे हैं। खबर है कि रेल अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं। पिछले एक महीने में यूपी में ये तीसरा रेल हादसा हुआ है। शक्ति पुंज एक्सप्रेस जबलपुर स्टेशन के जबलपुर जंक्शन से रोजाना चलती है और कोलकाता के हावड़ा स्टेशन जाती है।

गौरतलब है कि चंद रोज पहले नए रेल मंत्री के रूप में पीयूष गोयल ने कार्यभार संभाला है। आपको बता दें कि सुरेश प्रभु ने हाल ही में रेल मंत्री के पद से इस्तीफा दिया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख