ताज़ा खबरें
जितनी जल्दी संभव हो,केंद्र सरकार कराएं जाति जनगणना: सोनिया गांधी
ऐतिहासिक गिरावट: रुपया 45 पैसे टूटकर 87.95 प्रति डॉलर पर पहुंचा

लखनऊ मेट्रो का पटरी पर दौड़ना शुरू, राजनाथ सिंह-सीएम योगी ने दिखाई हरी झंडी लखनऊ: नवाबों के शहर लखनऊ में भी आज (मंगलवार) से मेट्रो दौड़ने लगेगी। गाजियाबाद और नोएडा के बाद यह प्रदेश का तीसरा शहर होगा जहां मेट्रो शुरू हो रही है। लखनऊ के सांसद और गृहमंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्रांसपोर्टनगर स्टेशन पर हरी झण्डी दिखाकर इसका आगाज़ किया। हरी झण्डी दिखाने के साथ गृहमंत्री, सीएम व उनकी कैबिनेट के तमाम मंत्री भी मेट्रो में यात्रा की। लोकार्पण के बाद छह सितम्बर से राजधानी में नियमित मेट्रो दौड़ने लगेगी। मेट्रो सुबह छह बजे से चलना शुरू होगी और रात के 10 बजे तक चलेगी। यात्रियों को हर स्टेशन पर मेट्रो प्रत्येक सात मिनट पर मिलेगी। जानें क्या है इस मेट्रो की खासियतें:- लखनऊ मेट्रो में सेफ्टी के सारे इंतजाम हैं, फायर स्मोक डिटेक्शन और प्रोटेक्शन, इमरजेंसी में बाहर निकलने की सारी सुविधाएं हैं। टॉकबैक सुविधा होगी। एमरजेंसी फीचर कम्यूनिकेशन जिसके जरिए अगर मेट्रो में कोई एमरजेंसी आती है तो यात्री ड्राइवर से बात कर पाएंगे और सीसीटीवी इमेज एक ट्रेन से दूसरी ट्रेन में भेज पाएंगे ताकि सिक्योरिटी कंट्रोल रुम तक जानकारी पहुंच सके।

मेट्रो के पहियों से बिजली भी पैदी की जाएगी। मेट्रो ट्रेन सभी स्टेशनों पर अपने आप रुक जाएगी। मेट्रो के एंट्री गेट तीन फीट तक बच्चों के लिए फ्री में खुलेंगे। कोच में लगी एलईडी की रोशनी बाहर के हिसाब से कम ज्यादा होती रहेगी। इस मेट्रो की रफ्तार जितनी तेज होती है उतनी जल्दी ही कम होती है। कोच्चि मेट्रो से भी एडवांस इस मेट्रो को कहा जा रहा है। लखनऊ मेट्रो ट्रैक पर 80 किमी की रफ्तार से दौड़ सकती है। मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को अगर इमरजेंसी हो तो कंट्रोल रूम से ही ब्रेक लगाया जाएगा। लखनऊ के सिविल कोर्ट में चौथी मंजिल से सीधे नीचे गिरी लिफ्ट, कई घायल संदिग्ध पदार्थ को PETN बताने पर फॉरेंसिक लैब के डायरेक्टर निलंबित

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख