ताज़ा खबरें
भारतीयों के साथ अमेरिकी व्यवहार पर संसद में हंगामा, लोकसभा स्थगित
अमेरिका ने भारतीयों को किया डिपोर्ट - हथकड़ी लगा संसद पहुंचा विपक्ष
जनगणना में विलंब से सामाजिक 'नीतियों-कार्यक्रमों' को नुकसान: कांग्रेस
दिल्ली विधानसभा चुनाव में 60.44 फीसदी मतदान, आठ को आएंगे नतीजे
गाजा पर ट्रंप का प्रस्ताव अस्वीकार्य, मोदी सरकार रुख स्पष्ट करे: कांग्रेस
दिल्ली चुनाव: 11 एग्जिट पोल्स में से 9 में बीजेपी को बहुमत के आसार
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शाम 5 बजे तक 57.70 फीसद वोट पड़े

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने 17,000 गेस्ट टीचरों का वेतन 90 फीसदी तक बढ़ाने के फैसले पर आज उपराज्यपाल अनिल बैजल ने मुहर लगा दी है। इस फैसले का फायदा सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीटीईटी) पास करने वाले टीचरों को मिलेगा। आपको बता दें कि दिल्ली कैबिनेट ने दिसंबर में गेस्ट टीचरों की सैलरी बढ़ाने का फैसला लिया था। दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 17000 गेस्ट टीचर हैं, जिनमें से 2000 टीचर नॉन-सीटीईटी हैं। दिल्ली सरकार शुक्रवार को इस फैसले का नोटिफिकेशन जारी करेगी। गौरतलब है कि दिसंबर में कैबिनेट के फैसले के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि सरकार ने 17000 गेस्ट टीचरों के वेतन में पर्याप्त बढ़त की मंजूरी दी है। हमने सीटीईटी पास करने वाले टीचरों के लिए आठ कैजुअल लीव भी तय की हैं। अब उन्हें हर माह तय वेतन मिलेगा। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सरकार कैबिनेट के फैसले की फाइल उपराज्यपाल नजीब जंग की मंजूरी के लिए उनके पास भेजेगी और अगर वह मंजूरी दे देते हैं तो अगले माह से सभी गेस्ट टीचरों को बढ़ा हुआ वेतन मिलेगा।

मौजूदा समय में सरकार सीटीईटी और नॉन सीटीईटी वाले गेस्ट टीचरों को दैनिक वेतनमान देती है। 

वेतनमान 

- असिस्टेंट प्राइमरी टीचरों (सीटीईटी) को अभी 700 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से 17500 रुपये मासिक वेतन मिलता है। अब ऐसे टीचरों को 33200 रुपये वेतन मिलेगा।

- टीजीटी टीचरों को 33,120 मासिक वेतन मिलेगा।

- पीजीटी टीचरों को 34,100 रुपये मासिक वेतन मिलेगा।

- नॉन-सीटीईटी असिस्टेंट टीचरों को 25000 रुपये वेतन मिलेगा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख